उड़ान के दौरान एक महिला को लेबर पेन शुरू हो गया. जिसके बाद फ्लाइट में ही उसकी डिलीवरी की तैयारी की गई. फ्लाइट अटेंडेंट्स की मदद से प्रेग्नेंट महिला ने बच्ची को जन्म दिया.मामला अमेरिका का है. फ्रंटियर एयरलाइंस के मुताबिक,हवामेंहजारोंफीटकीऊंचाईपरकैसेहुआबच्चीकाजन्म फ्लाइट डेनवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से ऑरलैंडो इंटरनेशनल एयरपोर्ट जा रही थी. जब महिला को लेबर पेन हुआ, तब डायना गिराल्डो नाम की एक फ्लाइट अटेंडेंट ने इसे नोटिस किया. फिर वह महिला को प्लेन के पीछे वाले हिस्से मौजूदटॉयलेट में लेकर गई. वहां फ्लाइट अटेंडेंट ने उन्हें बच्चे की डिलीवरी में मदद की.वहीं फ्लाइट को डायवर्ट कर पेंसाकोला एयरपोर्ट पर ले जाया गया. जहां पर पैरामेडिक्स पहले से ही उन्हें एसिस्ट करने के लिए मौजूद थे. फ्रंटियर एयरलाइंस ने इस काम के लिए फ्लाइट अटेंडेंट और पायलट क्रिस नाय की तारीफ की है.क्रिस ने कहा- क्रू ने बेहतरीन काम किया है. मैंने फर्स्ट ऑफिसर को कंट्रोल्स और फ्लाइंग ड्यूटी ट्रांस्फर कर दिया था. क्योंकि तब मैं डायवर्जनकोऑर्डिनेट कर रहा था. डिस्पैच ने भी बंढ़ियाकाम किया. उन्होंने ही पेंसाकोला एयरपोर्ट के बारे में सजेस्ट किया था और वहां सारी व्यवस्थाएं पूरी रखी थी.क्रिस ने सभी लोगों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा- इस काम को बहुत अच्छे से किया गया और लोगों ने एक साथ मिलकर एयरक्राफ्ट पर बच्चे को डिलीवर करने के काम को सफलतापूर्वक पूरा किया.फ्रंटियर एयरलाइंस ने इसके बारे में फेसबुक पर जानकारी देते हुए बताया कि मां ने अपनी बच्ची का नाम 'स्काई' रखा है. वहीं इस काम के लिए पोस्ट के कमेंट सेक्शन में लोग क्रू और एयरलाइंस की तारीफ करते दिख रहे हैं.