2023-09-30 08:33:36
Yoga Day 2021: योग दिवस के मौके पर NCC आयोजित करेगा ऑनलाइन कार्यक्रम, यहां देख सकेंगे लाइव
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर 21 जून को मध्यप्रदेश में नेशनल कैडेट कॉर्प्स (NCC) ऑनलाइन योग कार्यक्रम का आयोजन करने जा रहा है. कोरोना महामारी के खतरे को देखते हुए योग कार्यक्रम का आयोजन वर्चुअल माध्यम से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर किया जा रहा है.राज्य सरकार की तरफ से इस मौके पर NCC की सभी इकाइयों और कैडेट्स को योग कार्यक्रम में ऑनलाइन सम्मिलित होने के निर्देश दिए गएहैं. इसका लाइव प्रसारण सोशल मीडिया पर किया जाएगा,योगदिवसकेमौकेपरNCCआयोजितकरेगाऑनलाइनकार्यक्रमयहांदेखसकेंगेलाइव ताकि घर पर भी लोग कार्यक्रम देख सकें और कैडेट्स के साथ योग कर सकें.ऑनलाइन योग कार्यक्रम youtube/nccbhopalgroup एवं instagram/ncc_bhopalgroup पर 21 जून सोमवार को सुबह 7 बजे प्रसारित किया जाएगा. इसके माध्यम से लोगों को घर पर योग करने के लिए प्रेरित किया जाएगा. इस वर्ष महामारी के समय में लोगों को शारीरिक रूप से स्वस्थ्य रहने का संदेश दिया जाएगा.2014 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने काप्रस्ताव दिया था. रिकॉर्ड 177 देशों ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया. जिसके बाद से हर वर्ष 21 जून के दिन पूरी दुनिया के हर कोने में लोग योग के महत्व को समझते हुए स्वस्थजीवन के लिए योग को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लेतेंहैं.