当前位置:
कानपुर हिंसा: 50 गिरफ्तार, 147 मकानों की प्रशासन ने की पहचान... शहर काजी बोले- बुलडोजर चला तो कफन बांध कर निकलेंगे
时间:2023-09-23 04:26:24 出处:मुख्तार अंसारी阅读(143)
कानपुर हिंसा में अब तक 50 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. बताया जा रहा है कि शहर प्रशासन ने आरोपियों की 147 अवैध संपत्तियों की पहचान की है. माना जा रहा है कि जल्द ही इनपर बुलडोजर चल सकता है. इसी बीच कानपुर शहर के काजी मौलाना अब्दुल कुद्दूस हादी ने कहा है कि अगर कानपुर में बुलडोजर चला तो लोग कफन बांध करके बाहर भी निकल आएंगे.दरअसल,कानपुरहिंसागिरफ्तारमकानोंकीप्रशासननेकीपहचानशहरकाजीबोलेबुलडोजरचलातोकफनबांधकरनिकलेंगे कानपुर में मुस्लिम संगठनों ने 3 जून को बंद बुलाया था. मुस्लिम संगठननूपुर शर्मा के पैंगबर मोहम्मद को लेकर दिए बयान का विरोध कर रहे थे. इस दौरान हिंसा फैल गई थी. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की पहचान कर रही है. पुलिस ने आरोपियों के पोस्टर भी लगाए थे.पुलिस के मुताबिक, इस मामले में अब तक 50 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं, पोस्टर में शामिल 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में से कुछ नाबालिग भी हैं. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर उनकी भूमिका की जांच कर रही है. इसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी. पुलिस का कहना है कि कुछ लोगों ने खुद आकर सरेंडर भी किया है.कानपुर हिंसा के मामले में PFI का कनेक्शन सामने आया है. इस वजह से 3 लोग गिरफ्तार किए गए हैं. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने सैफुल्लाह, मोहम्मद नसीम और मोहम्मद उमर को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपी सीएए और एनआरसी के दंगों में भी गिरफ्तार कर जेल भेजे गए थे. अब कानपुर हिंसा की जांच के दौरान तीनों का कनेक्शन सामने आया है. पुलिस के मुताबिक पिछले शुक्रवार को हुई हिंसा में इन तीनों ने पत्थरबाजों को जुटाने का काम किया था. ये तीनों हिंसा के मुख्य साजिशकर्ता जफर हयात हाशमी के संपर्क में थे. आरोपियों को पुलिस ने बेकनगंज थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है.पुलिस ने 147 ऐसी इमारतों की पहचान की है, जहां से पत्थरबाजी की गई थी. बताया जा रहा है कि सीसीटीवी से पहचान होने के बाद इन इमारतों की वैधता की जांच की जाएगी. इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.कानपुर शहर के काजी मौलाना अब्दुल कुद्दूस हादी ने कहा, मुस्लिमों पर एक तरफा कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा, गिरफ्तार लोगों में 90% मुस्लिम हैं. बाकी सिर्फ 10% लोग गिरफ्तार हुए हैं.
分享到:
温馨提示:以上内容和图片整理于网络,仅供参考,希望对您有帮助!如有侵权行为请联系删除!
猜你喜欢
- पहले मां को चोदा फिर बेटी को चोदा
- তিন খানের সঙ্গে কাজ করতে চান না জাহ্নবী! কারণ জানালেন নিজেই
- भारतीय जनता पार्टी ने हरियाणा के IT सेल इंचार्ज अरुण यादव को पद से हटाया
- एम्बुलेंस मामला: माफिया बृजेश सिंह को मुख्तार अंसारी ने बताया दाऊद का सहयोगी, दो अगस्त को अगली सुनवाई
- आप मुझे अच्छे लगने लगे
- बजट 2021: आत्मनिर्भरता की डोज, मिडिल क्लास पर बोझ
- Kusal Mendis Chest Pain SL Vs Ban: फील्डिंग कर रहे श्रीलंकाई प्लेयर को अचानक हुआ छाती में दर्द, ले जाना पड़ा अस्पताल
- दिल्ली के वसंत विहार में एक युवक ने की खुदकुशी, खून से सना हुआ शव मिला
- कमसिन जवानी