पन्ना में फिर मिला हीरा, रातों-रात बदल गई मजदूर की किस्मत, बना लखपति
时间:2023-09-23 07:52:01 出处:लाड़ली लक्ष्मी योजना阅读(143)
मध्य प्रदेश के पन्ना की रत्नगर्भा धरती ने एक बार फिर मजदूर की किस्मत को हीरे की तरह चमका दिया है. मजदूर अब रातों-रात लखपति बन गया है. दरअसल,पन्नामेंफिरमिलाहीरारातोंरातबदलगईमजदूरकीकिस्मतबनालखपति हीरापुर टपरियन के रहने वाले अरविंद कोंदर को जेम क्वालिटी का हीरा मिला है, जिसकी कीमत लाखों रुपए में बताई जा रही है.अरविंद ने सरकारी हीरा कार्यालय में आवेदन किया और एक हीरा खदान का पट्टा स्वीकृत करवाया. दिन-रात मेहनत करके अरविंद को 5 कैरेट 70 सेंट का हीरा मिला. इसकी कीमत 25 लाख रुपए के करीब बताई जा रही है. अरविंद ने हीरे को कार्यालय में जमा करवा दिया है.हीरा विभाग के हीरा पारखी अनुपम सिंह ने बताया कि यह जेम क्वालिटी का हीरा है. आने वाली नीलामी में इस हीरे को रखा जाएगा. वहीं, 1 जून से अभी तक हीरा विभाग में करीब 5 छोटे-बड़े हीरे जमा किए गए हैं. इन सब हीरों को आने वाली नीलामी में रखा जाएगा.इससे पहले पन्ना जिले के छोटे से गांव इंटवाकला में रहनी वाली महिला चमेली रानी को पन्ना की उथली हीरा खदान में लगभग 10 लाख रुपये का हीरा मिला था. जानकारी के मुताबिक, कई महीनों पहले चमेली रानी ने अपने पति अरविंद सिंह के साथ आवेदन देकर पन्ना की कल्याणपुर पट्टी की उथली हीरा खदान का पट्टा हीरे की खुदाई के लिए लिया था. कई महीनों की खुदाई के बाद आखिरकार का चमेली और उसके पति को मेहनत रंग लाई और उसे खुदाई में चमचमाता हुआ एक हीरा मिला. इस हीरे को लेकर वे दोनों हीरा कार्यालय पहुंचे.हीरा कार्यालय में चेक करने के बाद बताया गया कि यह 2.08 कैरेट क्वॉलिटी का जेम्स हीरा है, जिसकी मार्केट में अच्छी डिमांड होती है. कार्यालय के मुताबिक, इस हीरे की कीमत लगभग 10 लाख रुपए है.
分享到:
温馨提示:以上内容和图片整理于网络,仅供参考,希望对您有帮助!如有侵权行为请联系删除!
猜你喜欢
- दोस्ती का उपहार-3
- मोहनलालगंज गैंगरेप मामला: फॉरेंसिक रिपोर्ट में सामूहिक बलात्कार की पुष्टि
- कोरोना काल में जर्मनी यात्रा की डिमांड, लुफ्थांसा समूह का ये है प्लान
- BJP नेता ने शिवसेना को बताया 'लाचार' सेना, कहा- औरंगाबाद का नाम बदलने के लिए हाथ जोड़ने पड़ रहे
- सुमित की शादी का सफर
- देश में कोरोना से मौतों का आंकड़ा 400 से नीचे आया, जानिए किस राज्य में क्या है ग्राफ
- 10वीं-12वीं के बच्चों को अभी वैक्सीन नहीं लगवा सकती सरकार, दिल्ली हाई कोर्ट को बताई ये वजह
- उत्तर प्रदेशः आबादी पर निशाना!
- मासूम यौवना-6