फिनटेक कंपनी इंडियाबुल्स (Indiabulls) पिछले कुछ दिनों से विवादों में घिरी हुई है. यह विवाद कंपनी के फाइनेंशियल सर्विस ऐप Dhani से जुड़ा हुआ है. यह ऐप बिना सिक्योरिटी के लोन प्रोवाइड करता है. बीतें दिनों इस बात का खुलासा हुआ कि Dhani ऐप के लोन में अलग तरीके का फ्रॉड हुआ है. इस मामले में कई लोगों के साथ ऐसा हुआ है कि बिना उनकी सहमति के उनके पैन कार्ड पर किसी और को लोन दे दिया गया. यह फ्रॉड सामने आने के बाद अलर्ट हो जाना जरूरी है. कहीं आपके भी पैन पर किसी ने लोन तो नहीं ले लिया,आपकेPANपरतोनहींलेरखाकिसीदूसरेनेलोनऐसेचेककरेंवरनाहोगीमुश्किल इसे आसानी से ऑनलाइन चेक किया जा सकता है.चेक करने का प्रोसेस समझने से पहले ये जान लेते हैं कि आखिर ताजा विवाद क्या है. दरअसल Twitter समेत अन्य सोशल मीडिया पर कई यूजर अपने साथ हुई धोखाधड़ी की जानकारी दे रहे हैं. Twitter पर एक यूजर ने इस सप्ताह की शुरुआत में बताया कि उसके नाम पर इंडियाबुल्स की कंपनी IVL Finance ने लोन दे दिया है. लोन के लिए उसी यूजर का पैन नंबर यूज हुआ है और एड्रेस बिहार व उत्तर प्रदेश का है. यूजर ने लिखा कि बिना लोन लिए ही वह डिफॉल्ट हो चुका है. उसने हैरानी जाहिर करते हुए पूछा कि कैसे किसी और के नाम व पैन पर कोई दूसरा इंसान लोन ले सकता है, जबकि उसे इसकी भनक तक नहीं लगी. इसके बाद सैकड़ों यूजरों ने बताया कि उनके भी पैन पर लोन का फ्रॉड हो चुका है.IMPACT on credit score. The Dhani fake loan taken on my PAN defaulted in November and December. Below chart shows impact on credit score यहां तक कि बॉलीवुड अभिनेत्री Sunny Leone के पैन पर भी लोन ले लिया गया. उन्होंने भी Twitter पर इसकी जानकारी दी. इन लोगों ने लोन नहीं लिया, लेकिन किसी और ने उनके नाम पर इतना बड़ा फ्रॉड कर दिया. बिना कर्ज लिए ही इन लोगों का क्रेडिट स्कोर खराब हो गया. मामला तूल पकड़ने के बाद Dhani ने लोगों को बताया कि यह फ्रॉड गलत दस्तावेजों के आधार पर केवाईसी कर किया गया. Dhani ने आशंका जाहिर की है कि फ्रॉड करने वालों ने क्रेडिट ब्यूरो से दूसरों के पैन कार्ड की जानकारी हासिल की होगी. फिलहाल इस मामले में संबंधित लॉ इंफॉर्समेंट एजेंसीज के पास शिकायतों का अंबार लग चुका है. Dhani ने भी अपनी ओर से पुलिस में शिकायत की है.