पैसों की तंगी में हैं मल्लिका शेरावत, पेरिस में घर खाली करने का आदेश
时间:2023-09-23 15:42:17 出处:टुडे न्यूज़阅读(143)
बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत को पेरिस स्थित मकान खाली करने का आदेश मिला है. फ्रेंच कोर्ट ने समय पर किराया ना दे पाने की वजह से कार्रवाई की है.एक्ट्रेस अपने बॉयफ्रेंड साइरिल ऑक्सनफैंस के साथ पेरिस के 16 एरांडिस्मेंट अपार्टमेंट में रहती हैं. उन पर 78,पैसोंकीतंगीमेंहैंमल्लिकाशेरावतपेरिसमेंघरखालीकरनेकाआदेश787 यूरो यानि 64 लाख का भुगतान ना करने का आरोप है. कपल पिछले साल जनवरी से यहां रह रहा है. फ्लैट का प्रति महीने का किराया 6,054 यूरो है.फ्लैट के मालिक ने कोर्ट में कहा कि मल्लिका ने कभी अच्छी तरह किराया नहीं चुकाया. सिर्फ 2,715 यूरो का एक ही भुगतान किया है. बता दें, कोर्ट ने 14 दिसंबर को उन्हें नोटिस भेजा था. मल्लिका और साइरिल को किराए का भुगतान करने को कहा था. जिसका उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया और अब आखिरकार कोर्ट ने दोनों को मकान खाली करने का आदेश दे दिया है.बता दें, 14 नवंबर को पेरिस की अदालत में सुनवाई के दौरान मल्लिका के वकील ने आर्थिक तंगी का हवाला दिया था. साथ ही कहा था कि वो अभी किराया चुकाने की स्थिति में नहीं हैं .इसकी वजह एक्ट्रेस को नियमित रूप से काम ना मिलना है.कुछ समय पहले भी मल्लिका शेरावत को पेरिस के घर से निकाले जाने की खबर आई थी. हालांकि तब एक्ट्रेस ने खबरों का खंडन किया था. उन्होंने सफाई में कहा कि मीडिया में कुछ को लगता है कि मेरे पास पेरिस में एक अपार्टमेंट है, यह पूरी तरह झूठ है. यदि किसी ने मुझे दान किया है तो प्लीज उसका पता भेज दें.
分享到:
上一篇:फोटोशूट
温馨提示:以上内容和图片整理于网络,仅供参考,希望对您有帮助!如有侵权行为请联系删除!
猜你喜欢
- विविध चुटकले
- Multibagger Penny Stock: ये 10 पैसे का शेयर बना रॉकेट, 1 लाख रुपये का निवेश हुआ 2 करोड़
- Udaipur Killing: रियाज और गौस को पकड़ने के लिए पैदल ही दौड़ पड़े थे पुलिसकर्मी, सामने आई CCTV फुटेज
- अलवर गैंगरेप पीड़िता बनेगी राजस्थान पुलिस की सिपाही
- नीला के चक्कर में-1
- Yamaha ने भारत में लॉन्च की दो नई बाइक, कीमत 95,000 रुपये से शुरू
- वेटिकन सिटी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पोप फ्रांसिस से की मुलाकात
- सेबी की चेतावनी, इन 91 कंपनियों की निवेश योजना से बचें
- कम्प्यूटर लैब में तीन लौड़ों से चुदी