2023-09-23 05:41:25
Abdu Rozik को जब स्कूल टीचर ने बुरी तरह पीटा, आईं थी चोटें, घर आकर खूब रोए थे 'छोटे भाईजान'
अब्दू रोजिक एक हफ्ते में ही बिग बॉस की जान बन गए हैं. अब्दू को देशभर का प्यार मिल रहा है. लोग उनपर फिदा हो गए हैं. अब्दू सलमान खान के भी फेवरेट बन गए हैं. अब्दू को बिग बॉस के इतिहास का सबसे क्यूट और एडोरेबल कंटेस्टेट माना जा रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि नन्हेअब्दू ने कई मुश्किलों का सामना किया है.अब्दू ने यूट्यूबर Anas Bukhash को दिए इंटरव्यू में अपनी जिंदगी के कई खुलासे किए हैं. अब्दू ने बताया कि उन्होंने कितनी मुश्किलों का सामना किया है. छोटी हाइट की वजह से अब्दू को स्कूल तक से निकाल दिया गया था. अब्दू ने पुराने दिनों को याद करते हुएबताया कि एक बार उनकी स्कूल टीचर ने उन्हें बहुत बुरी तरह पीटा था. अब्दू ने कहा कि एक बार गेम के दौरान गलती से एक लड़की पर उन्होंने कागज का टुकड़ा फेंक दिया था,कोजबस्कूलटीचरनेबुरीतरहपीटाआईंथीचोटेंघरआकरखूबरोएथेछोटेभाईजान जिसके बाद उनकी स्कूल टीचर ने उन्हें बहुत माराथा. लड़की ने स्कूल टीचर से अब्दू की शिकायत कर दी थी और फिर टीचर ने अब्दू को इतनी बुरी तरह पीटा था कि उन्हें काफी चोटें आई थीं. अब्दू का चेहरा और कान सूज गया था. अब्दू इसे अपने स्कूल की सबसे खराब याद मानते हैं.अब्दू ने बताया कि स्कूल के शुरुआती दिनों में सबकुछ ठीक था, लेकिन जैसे-जैसे वो बढ़ने लगे चीजें भी बदलने लगीं. अब्दू ने कहा कि उनके क्लासमेट्स तो उनके साथ अच्छे थे, लेकिन स्कूल के सीनियर लड़के उन्हें परेशान करते थे, मारते थे. अब्दू ने कहा- वो मुझे रोककर मारा करते थे. मैं उन्हें कुछ नहीं कहता था. मुझे पता था कि ईश्वर सब देख रहा है. मैं घर जाकर रोता था, क्योंकि मैं उन्हें मार नहीं सकता था.अपनी सिंगिंग के बारे में बात करते हुए अब्दू ने कहा कि जब वो छोटे थे तब वो फेमस सिंगर्स को सुनते थे, उनसे इंस्पायर होकर अब्दू ने बचपन में 7-8 साल की उम्र मेंही गाना शुरू कर दिया. अब्दू ने कहा कि शुरुआत में वो बाजारों में गाते थे.