करनाल केसः पुलिस ने गिरफ्तार किए दो संदिग्ध, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद
时间:2023-09-22 12:59:06 出处:আজকের খবর阅读(143)
हरियाणा के करनाल में हाल ही में आतंकवाद के खिलाफ बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया गया था. शुरुआती कार्रवाई के दौरान पुलिस ने चार आतंकियों को पकड़ा था. लेकिन रविवार को पंजाब की तरनतारन पुलिस ने दो और संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि इसके पास भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ था. पुलिस ने एक्सप्लोसिव बरामद कर लिया है.बता दें कि करनाल में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की थी. भारत को दहलाने की साजिश रच रहे चार आतंकियों को गिरफ्तार किया था. चारों आतंकियों को पाकिस्तान में छिपे बब्बर खालसा (खालिस्तानी संगठन) से जुड़े आतंकी से हथियार मिले थे. साथ ही खुलासा हुआ था कि आतंकीसिग्नल और वीआईपी एप्स के जरिए लगातार बातचीत कर रहे थे.इस मामले की जांच पड़ताल के दौरान रविवार को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने दो संदिग्धों को दबोच लिया है. पुलिस ने बताया कि संदिग्धों के पास विस्फोटक से भरी एक बोरी भी थी,करनालकेसःपुलिसनेगिरफ्तारकिएदोसंदिग्धभारीमात्रामेंविस्फोटकबरामद जिसे बरामद कर लिया गया है.वहीं खालिस्तानी आतंकियों ने पूछताछ में खुलासा किया है कि पाकिस्तान से आए विस्फोटक, हथियार और ग्रेनेड अबतक तीन जगहों पर पहुंच चुके हैं. उन्होंने बताया कि करनाल से हमें विस्फोटक, हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. इसके अलावा IED, हथियार और ग्रेनेड अमृतसर-तरनतारन हाईवे और नांदेड़-हैदराबाद हाईवे पर रखे गए हैं. अब पुलिस उनके बयान के आधार पर जांच पड़ताल में जुट गई है.पूछताछ में सबसे चौंकाने वाला खुलासा आतंकियों ने ये किया है कि ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से खालिस्तानी आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा न सिर्फ IED और हथियार भिजवाता था बल्कि हथियारों के साथ ड्रग भी भेजता था.
分享到:
温馨提示:以上内容和图片整理于网络,仅供参考,希望对您有帮助!如有侵权行为请联系删除!
猜你喜欢
- चढ़ी जवानी बुढ्ढे नू
- पाकिस्तान ने तुर्की के साथ मिलकर भारत के खिलाफ फिर उगला जहर, मुस्लिमों और कश्मीर पर बोला
- चीन के रहमोकरम पर तालिबान, सरकार गठन से पहले आर्थिक मदद का ड्रैगन ने दिया भरोसा
- गृह मंत्री ने की बैठक, PAK के खिलाफ पूरी प्लानिंग के साथ कदम उठाएगी सरकार
- मैं, मेरा चचेरा भाई और दीदी-3
- कोविड मरीजों को दी गई Monoclonal Antibody दवा, 8 दिन बाद चौंकाने वाले रहे नतीजे
- कोरोना: गोवा में स्वास्थ्यकर्मियों की कमी, मंत्री बोले- ICU में काम करने वाले लोग चाहिए
- 80 हजार करोड़ रुपये का कोई दावेदार नहीं, Zerodha ने बताया समस्या का समाधान!
- मेघा की तड़प-4