当前位置:
IND vs ENG 3rd ODI: पंत-हार्दिक के धमाके से टीम इंडिया की शानदार जीत, वनडे सीरीज पर 2-1 से किया कब्जा
时间:2023-09-22 20:38:50 出处:12वीं का रिजल्ट阅读(143)
इंग्लैंड के खिलाफ रविवार(17जुलाई) को खेले गए तीसरेवनडे मैच में टीम इंडिया ने शानदार जीत हासिल की है.मैनचेस्टर में खेल गएइस मैच में टीम इंडिया को जीत के लिए 260का टारगेट मिला था जिसे भारतीय टीम ने पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ही भारत ने वनडे सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमा लिया है.भारतीय टीम की जीत में ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या हीरो बनकर उभरे. पंत ने शानदार 125 रनों की पारी खेली. वहीं पंड्या ने ऑलराउंड प्रदर्शन किया. ऋषभ पंत को प्लेयर ऑफ द मैच और हार्दिक पंड्या को ऑलराउंड खेल दिखाने के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया.259/10 (45.5 ओवर) 261/5 (42.1 ओवर)दूसरे मैच की तरह इस मुकाबले में भी भारतीय टीम का टॉप-ऑर्डर फ्लॉप रहा. सबसे पहले शिखर धवन पवेलियन चलते बने. धवन (1 रन) को रीस टॉप्ली ने जेसन रॉय के हाथों कैच आउट कराया. इसके बाद लय में दिख रहे कप्तान रोहित शर्मा भी आउट हो गए. चार चौकों की मदद से 17 रन बनाने वाले रोहित को भी रीस टॉप्ली ने पवेलियन लौटा दिया.दो विकेट गिरने के बाद विराट कोहली से उम्मीदें बढ़ गई थीं लेकिन कोहली भी टॉप्ली की बॉल पर जोस बटलर को कैच दे बैठे. कोहली ने 22 गेंदों का सामना करते हुए 17 रन बनाए,पंतहार्दिककेधमाकेसेटीमइंडियाकीशानदारजीतवनडेसीरीजपरसेकियाकब्जा जिसमें तीन चौके शामिल रहे. कोहली के आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव भी 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गए जिसके चलते भारत का स्कोर चार विकेट पर 72 रन हो गया.72 रन पर चार विकेट गिरने के बाद ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या ने 133 रनों की साझेदारी कर भारत को मैच में वापस लौटाया. हार्दिक ने 55 गेंदों पर ताबड़तोड़ 71 रन बनाए, जिसमें 10 चौके शामिल रहे. ऋषभ पंत 113 गेंदों पर 125 रन बनाकर नाबाद रहे. पंत ने अपनी पारी में 16 चौके और दो छक्के उड़ाए. पंत के वनडे इंटरनेशनल का यह पहला शतक रहा. दोनों की बैटिंग का ही नतीजा था कि भारत ने 47 गेंद बाकी रहते टारगेट को हासिल कर लिया.टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम 45.5 ओवरों में 259 रनों पर सिमट गई थी. इंग्लैंड की ओर से कप्तानजोस बटलर ने सबसे ज्यादा 60 रन बनाए. वहीं ओपनर जेसन रॉय ने 41 और मोईन अली ने 34 रनों की पारी खेली.इसके अलावा क्रेग ओवरटन ने 32 और लियाम लिविंगस्टोन ने 27 रनों का योगदान दिया. भारत की ओर से हार्दिक पंड्या ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट चटकाए. वहीं युजवेंद्र चहल नेतीन और सिराज ने दो-दो विकेट हासिल किए.
分享到:
上一篇:रुचि का शिकार-2
温馨提示:以上内容和图片整理于网络,仅供参考,希望对您有帮助!如有侵权行为请联系删除!
猜你喜欢
- मैं किसे अपना बदन दिखाने जाऊँगी?
- देखा है ऐसा Auto Rickshaw? हर्ष गोयनका मांग रहे कैप्शन, अब तक मिले ये मजेदार जवाब
- हेमंत सोरेन की भाभी ने खोला अपनी सरकार के खिलाफ मोर्चा, गृह मंत्रालय से की जांच की मांग
- असमः गोलपारा में 2 संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, अलकायदा और अंसारुल्लाह बांग्ला टीम से मिला कनेक्शन
- महकती कविता-3
- दानिश को गोली मारने के बाद तालिबानियों ने सिर भी गाड़ी से कुचला, अफगान कमांडर ने बताई डरावनी सच्चाई
- मुकेश अंबानी को अब Z प्लस सुरक्षा दी गई, IB की रिपोर्ट के बाद गृह मंत्रालय ने लिया फैसला
- आज 04 अक्टूबर 2022 का मकर राशिफल: जिद और अहंकार से रहें सावधान, आज के दिन करें गणेशजी का पूजन
- दो अनजान जिस्म- एक काम