2023-09-28 10:43:53
Ranbir Kapoor की 'दीवानी' हैं Alia Bhatt, रिलेशनशिप पर बोलीं- प्यार किया तो डरना क्या
बॉलीवुड में अगर फैन्स के फेवरेट कपल की बात आती है तो इस लिस्ट में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर का भी नाम शामिल रहता है. यह कपल सच में एक-दूसरे का दीवाना नजर आता है. दोनों जब भी एक-दूसरे के बारे में बात करते हैं तो नजर आता है कि ये प्यार में कितना खोए हुए हैं. फैन्स दोनों की जल्द शादी के होने का इंतजार कर रहे हैं. आलिया और रणबीर जल्द ही साथ में फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' का भी प्रमोशन करते नजर आने वाले हैं,कीदीवानीहैंAliaBhattरिलेशनशिपपरबोलींप्यारकियातोडरनाक्या लेकिन अभी आलिया फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के प्रमोशन्स में व्यस्त हैं. 25 फरवरी को यह फिल्म थिएटर्स में रिलीज हो रही है. हाल ही में एक इंटरव्यू में आलिया ने रणबीर संग थोड़ा रोमांटिक होने पर बात की.आलिया का कहना है कि दोनों का रिलेशनशिप अब ऐसा हो चुका है, जिसमें कुछ भी छिपाने वाली बात नहीं रही है. आलिया, रणबीर के साथ कितना खुश हैं और वह उनके कितना प्यार करती हैं, इसके बारे में भी एक्ट्रेस ने खुलकर बात की है. आलिया का कहना है कि मैं रिलेशनशिप में भरोसा रखती हूं. इस समय मैं थोड़ी 'दिल वाला' इंसान हूं. सोचती हूं कि प्यार किया तो डरना क्या. रणबीर एक ऐसा इंसान है, जिससे मैं बहुत प्यार करती हूं और उन्हें देखती हूं. उनके साथ कम्फर्टेबल महसूस करती हूं.रिपोर्ट्स की मानें तो आलिया और रणबीर कपूर जल्द ही शादी के बंधन में बंधेंगे. इसी साल दोनों सात फेरे लेंगे. हालांकि, लॉकडाउन के चलते दोनों की शादी पोस्टपोन हो गई थी, लेकिन इस साल दोनों प्लान कर रहे हैं कि वह शादी कर लें.पर्सनल लाइफ के अलावा अगर दोनों के वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया और रणबीर, अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म का पहला भाग जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होगा. इसके अलावा आलिया और रणबीर के पास कई प्रोजेक्ट्स हैं, जिनपर दोनों साथ काम करने वाले हैं. हालांकि, अभी तक इनकी डिटेल्स जारी नहीं की गई हैं. आलिया के पास फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' है, जिसमें वह रणवीर सिंह के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी.