इन 10 शहरों में CNG Car चलाना सबसे महंगा, बढ़े गैस के दाम
时间:2023-09-24 18:33:27 出处:बृज भूषण शरण सिंह阅读(143)
पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से राहत पाने के लिए आम आदमी CNG Car खरीदता है,इनशहरोंमेंCNGCarचलानासबसेमहंगाबढ़ेगैसकेदाम लेकिन अब उसका सीएनजी कार चलाने का खर्च भी बढ़ने वाला है. खासकर के इन 10 शहरों में, जहां सीएनजी के दाम बढ़ने के बाद सीएनजी कार चलाना सबसे महंगा हो गया है.इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने हाल में सीएनजी गैस के दामों में एक रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोत्तरी (IGL CNG Price Hike) की है. कंपनी का मुख्य कारोबार दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में है, लेकिन कंपनी कानपुर से लेकर रेवाड़ी, अजमेर जैसे शहरों में भी CNG Gas की सप्लाई करती है. कंपनी के नेटवर्क में गैस का सबसे ज्यादा दाम कानपुर में 71.82 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है. इसी दाम पर सीएनजी गैस उत्तर प्रदेश के हमीरपुर और फतेहपुर शहरों में भी मिल रही है. हालांकि कानपुर में सीएनजी गैस की सप्लाई करने वाली अन्य कंपनी CUGL जनवरी 2022 से 75 रुपये किलोग्राम के रेट से सीएनजी की बिक्री कर रही है.आईजीएल के नेटवर्क में रेवाडी के साथ-साथ अजमेर, पाली और राजसमंद जैसे शहर भी हैं. रेवाड़ी में सीएनजी गैस का दाम 70.48 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है. बाकी तीनों शहरों में ये दाम 70.31 रुपये प्रति किलोग्राम है.आईजीएल का मुख्य बिजनेस दिल्ली में है. दिल्ली में कंपनी की गैस सबसे सस्ती 60.01 रुपये प्रति किलोग्राम है. वहीं दिल्ली-एनसीआर में शामिल नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में इसका भाव 62.58 रुपये प्रति किलोग्राम, मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामिली में 67.26 रुपये प्रति किलोग्राम, गुरुग्राम में 68.37 रुपये प्रति किलोग्राम, करनाल और कैथल में 68.68 रुपये प्रति किलोग्राम है.
分享到:
温馨提示:以上内容和图片整理于网络,仅供参考,希望对您有帮助!如有侵权行为请联系删除!
猜你喜欢
- मेरा पहला अफसाना
- सुशांत केस: एम्स रिपोर्ट के सहारे सामना में कटाक्ष- कुछ गुप्तेश्वरों को हुआ था 'गुप्तरोग', अब क्या?
- Anil Agarwal की नातिन संभालती हैं ये बड़ा काम, नाना ने शेयर किए हैप्पी मोमेंट
- पंजाब चुनाव में लगा विदेशी तड़का, कांग्रेस के लिए प्रचार में जुटे NRI
- प्यासी निगाहें
- तेलुगु एक्ट्रेस ने फेसबुक पर डाली छेड़छाड़ करने वालों की फोटो
- Explainer: 11 अप्रैल से वर्कप्लेस पर लगेगी वैक्सीन, जानिए किसे लगेगी, क्या प्रोसेस है? 10 सवालों के जवाब
- Rohit Sharma: ‘सबसे बड़ा Z**** कौन है’, प्लेयर की फोटो पर रोहित शर्मा का कमेंट वायरल
- भईया भाभी का साथ-4