कोटा में एक शिक्षक ने पेश की ईमानदारी की ऐसी मिसाल, आप भी कह उठेंगे वाह
时间:2023-09-22 13:19:39 出处:मुंबई का मैच阅读(143)
कोटामेंएकशिक्षकनेपेशकीईमानदारीकीऐसीमिसालआपभीकहउठेंगेवाहराजस्थान के कोटा में एक शिक्षक ने ईमानदारी की ऐसी मिसाल पेश की है जिसे जानकर आप भी उनकी तारीफ करने लगेंगे. छात्रा उषा बैरवा के पिता को स्कूल में बुलाकर उन्हें50000 रुपये वापस लौटाकर शिक्षक ने ये मिसाल कायम की है.दरअसल अध्ययन के लिए आई किताबों में50000 निकलने के बाद सभी लोगअचरज में पड़ गए. यह घटना कोटा के सांगोद गांव के एक विद्यालय की है. 6 जुलाई को राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय ढोटी के निशुल्क पाठय पुस्तक प्रभारी अरविंदकुमार माहेश्वरी जब विद्यार्थियों को पुस्तकें वितरित कर रहे थे तो कक्षा 7वीं की किताब में 50 हजार रूपयेकी गड्डी निकली जिसे देखकर वो हैरान रह गए.बाद में पाठ्यपुस्तक वितरण प्रभारी ने इसकी जानकारी अपने सहयोगियों को दी. उसकिताबपर छात्रा उषा बेरवा का नाम लिखा था तो उन्होंने पूरी जांच पड़ताल के बाद 50 हजार रूपयें उषा बैरवा के पिता को स्कूल में बुलाकर वापस लौटा दिया.शिक्षक ने ईमानदारी की ये मिशाल पेश कर साबित कर दिया कि किताबी ज्ञान के साथ साथ कई अन्य संस्कार भी जीवन में जरूरी होते हैं. वो शिक्षा के मंदिर यानी स्कूल में ही शिक्षकों से सीखने को मिलते है. शिक्षक अरविंदकुमार माहेश्वरी को 50 प्रतिशत नई और 50 प्रतिशत पुरानी पाठ्यपुस्तकों का वितरण छात्र-छात्राओं के बीच करने का दायित्व स्कूल के प्रधानाचार्य ने सौंप रखा था. 7वीं कक्षा की पुरानी किताब में 50 हजार रूपये की गड्डी मिलने के बाद पुस्तक वितरण प्रभारी ने उसपर जिस छात्रा का नाम लिखा था उसके पिताको फोन किया.छात्रा उषा के पिता ने स्वीकार किया कि किताब में रखा पैसा उनका ही है. इस पर शिक्षक ने छात्रा के पिता को स्कूल बुलाकर 50 हजार रुपयेकी राशिलौटा दी.
分享到:
温馨提示:以上内容和图片整理于网络,仅供参考,希望对您有帮助!如有侵权行为请联系删除!
猜你喜欢
- जूही और आरोही की चूत की खुजली-36
- IIMC एंट्रेंस परीक्षा के नतीजे 23 जून को होंगे जारी
- मुख्तार अंसारी की हालत में सुधार, बीवी अफसा अस्पताल से डिस्चार्ज
- दिल्ली विधानसभा का सत्र सोमवार से शुरू, इन मुद्दों को उठाएगी AAP
- पलक की चाची-3
- पंजाब के खालिस्तान समर्थक सांसद को जम्मू-कश्मीर में घुसने से रोका, कठुआ बॉर्डर पर जोरदार हंगामा
- Exclusive: नीतीश कुमार बोले- मुझसे नेताओं की नाराजगी है, जनता की नहीं
- 50 रुपये को लेकर हुआ था झगड़ा, शख्स ने 18 महीने के बच्चे की पानी में डुबोकर हत्या की, गिरफ्तार
- बदले की आग-4