मुजफ्फरपुर केस: मंजू वर्मा का जाति कार्ड, कमजोर तबके हूं, इसलिए सताया जा रहा
时间:2023-09-22 22:54:28 出处:तुला राशि阅读(143)
ग्यारह दिन की न्यायिक हिरासत समाप्त होने के बाद पूर्व समाज कल्याण विभाग मंत्री मंजू वर्मा को शनिवार को बेगूसराय के मंझौल अनुमंडल न्यायालय में पेश किया गया. पेशी के बाद मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए मंजू वर्मा ने सनसनीखेज आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि वह कुशवाहा समाज से आती हैं इसी वजह से उन्हें पिछले 4 महीने से लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है.लगभग 3 महीने फरार रहने के बाद मंजू वर्मा ने 20 नवंबर को मंझौल अनुमंडल के न्यायालय में सरेंडर किया था जिसके बाद उन्हें 11 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. मंजू वर्मा और उनके पति चंदेश्वर वर्मा के बेगूसराय में अपने पैतृक आवाज पर अवैध तरीके से 4 दर्जन से ज्यादा कारतूस बरामद किए गए थे. इसके बाद पुलिस ने इन दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया था.मंजू वर्मा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार,मुजफ्फरपुरकेसमंजूवर्माकाजातिकार्डकमजोरतबकेहूंइसलिएसतायाजारहा उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी समेत नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से सवाल पूछा है कि उनकी क्या गलती थी जिसकी वजह से उन्हें 4 महीनों से प्रताड़ना झेलनी पड़ रही है? पूर्व समाज कल्याण विभाग मंत्री मंजू वर्मा को अपने पद से अगस्त में उस वक्त इस्तीफा देना पड़ा था जब मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर के साथ उनके पति चंदेश्वर वर्मा के संबंध का खुलासा हुआ था.मंजू वर्मा ने कहा कि वह कमजोर वर्ग (कुशवाहा समाज) से आती हैं और औरत हैं. इसी वजह से उन्हें लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है. मंजू वर्मा ने सवाल उठाया कि जब सभी के कहने पर उन्होंने बालिका गृह कांड की जांच सीबीआई को सौंप दी थी, इसके बाद भी उनका और उनके पति का नाम इस कांड से क्यों जोड़ा जा रहा है?मंजू वर्मा ने कहा कि उन्हें सीबीआई की जांच पर पूरा भरोसा है. मगर जाति का कार्ड खेलते हुए मंजू वर्मा ने दोबारा इस बात को दोहराया कि क्योंकि वह कुशवाहा समाज की बेटी हैं. इसी वजह से उन्हें लगातार परेशान किया जा रहा है.
分享到:
上一篇:मरवा आई?
下一篇:हॉस्टल में प्यार
温馨提示:以上内容和图片整理于网络,仅供参考,希望对您有帮助!如有侵权行为请联系删除!
猜你喜欢
- चुदक्कड़ भाभी
- मैच फिक्सिंग को लेकर दिए गए बयान के बाद सलमान बट्ट ने माइकल वॉन पर किया पलटवार
- चेतेश्वर पुजारा को मिली 'अपने खास' से बड़ी सलाह, सोशल मीडिया पर शेयर की जानकारी
- 'डेविड वॉर्नर पाकिस्तान में होते, तो टेस्ट क्रिकेट नहीं खेल पाते'
- घने जंगल में मंगल
- वनडे के एक ओवर में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड
- वर्ल्ड कप में टीमों की संख्या बढ़ाने को लेकर पूर्व क्रिकेटर ने दिया बयान
- बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड का बड़ा फैसला, बायो बबल तोड़ने वाले खिलाड़ियों पर लगेगा जुर्माना
- भाभी के पैरों का दर्द