当前位置:
Petrol-Diesel: बिहार से नेपाल जाकर पेट्रोल-डीजल भरवाने वालों के लिए झटका, पड़ोसी देश में महंगे हो गए तेल के दाम
时间:2023-09-21 08:07:27 出处:मुझे एक चुटकुला बताऒ阅读(143)
पिछले कई सालों से भारत की अपेक्षा नेपाल में पेट्रोल-डीजल के दाम कम थे,बिहारसेनेपालजाकरपेट्रोलडीजलभरवानेवालोंकेलिएझटकापड़ोसीदेशमेंमहंगेहोगएतेलकेदाम जिसकी वजह से बिहार के रहने वाले लोग नेपाल जाकर तेल भरवाते थे. आमतौर पर नेपाल में बिहार की तुलना में पेट्रोल-डीजल 15 से 25 लीटर रुपये तक सस्ता मिलता था, जबकि नेपाल में भारत से ही पेट्रोल-डीजल की आपूर्ति होती है.बीते दिनों भारत सरकार ने पेट्रोल-डीजल की एक्साइज ड्यूटी में कटौती करते हुए आम जनता को राहत दी थी. वहीं, नेपाल में लगातार दूसरे हफ्ते दस रुपये प्रति लीटर की दर से पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए गए. इसके पीछे की वजह रूस-यूक्रेन में चल रहे युद्ध की वजह से कच्चे तेल की कीमतों में हुई वृद्धि को बताया गया है.नेपाल ऑयल निगम ने रविवार देर रात से पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी की, जिसके बाद से बिहार के सिमाई इलाके के पेट्रोल पंप संचालक बड़ी राहत की सांस ले रहे हैं. रक्सौल के पंप मालिक ने बताया कि पिछले कई सालों के बाद सोमवार से नेपाल की अपेक्षा बिहार में पेट्रोल तकरीबन चार रुपये सस्ता मिलेगा. वहीं, डीजल भी नेपाल से सात रुपये सस्ता मिलेगा. ऐसे में जो बिहार के लोग पेट्रोल-डीजल भरवाने नेपाल की सीमा में जाते थे, वे अब अपने इलाके के ही पेट्रोल-डीजल पंप पर तेल भरवा सकेंगे.बता दें कि भारत सरकार ने पेट्रोल में 8.99 रुपये, डीजल के दाम में 7.03 रुपये प्रति लीटर की एक्साइज ड्यूटी में कटौती की है. इसके अलावा, नेपाल ऑयल निगम लिमिटेड ने पेट्रोल-डीजल पर प्रति लीटर दस रुपये दाम बढ़ गए हैं. इसकी वजह से नेपाल की तुलना में रक्सौल में पेट्रोल-डीजल सस्ता हुआ है.
分享到:
上一篇:जिस्म की मांग-3
下一篇:मिलन
温馨提示:以上内容和图片整理于网络,仅供参考,希望对您有帮助!如有侵权行为请联系删除!
猜你喜欢
- चुदी चुदाई नम्रता की चूत
- India vs South Africa 2nd T20: वर्ल्ड कप से पहले आज भारतीय टीम लेगी 'जीत का बूस्टर डोज'? साउथ अफ्रीका से गुवाहाटी में टक्कर
- करतारपुर में सिद्धू के बाद खालिस्तानी आतंकी के साथ आई SGPC चीफ की भी फोटो
- Patna Terror Module: पटना टेरर मॉड्यूल की जांच करेगी NIA, PFI लिंक की भी होगी जांच
- मेरी डार्लिंग सिस्टर-10
- MP: हाईप्रोफाइल ट्रिपल मर्डर केस में कोर्ट का फैसला, मुख्य आरोपी को आजीवन कारावास
- जारी है सत्ता पलटने का ट्रेंड, 2014 के बाद गिनती के CM बचा पाए सरकार
- 2 अगस्त से स्कूल खोलने के फैसले से पलटी राजस्थान सरकार, अब 5 मंत्रियों की कमेटी तय करेगी तारीख
- जीजाजी के जालिम छोकरे