शिवसेना सांसद संजय राजाराम राउत पात्रा चॉल से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवीण राउत के जरिए सीधे तौर पर शामिल थे. ईडी ने कोर्ट में दाखिल अपनी चार्जशीट में यह दावा किया है. चार्जशीट के मुताबिक 2006-07 के दौरान संजय राउत ने तत्कालीन केंद्रीय कृषि मंत्री की अध्यक्षता में पात्रा चॉल के पुनर्विकास को लेकर पूर्व सीएम की अध्यक्षता में महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (MHADA) के अफसरों और अन्य लोगों के साथ कई बैठकों में भाग लिया था.इसके बाद,पात्राचॉलघोटालेमेंसीधेतौरसेजुड़ेसंजयराउतबेहदभरोसेमंदथाप्रवीणसामनेआईईडीकीचार्जशीट मामले में आरोपी राकेश वधावन को मेसर्स गुरुआशीष कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से पात्रा चॉलपरियोजना के पुनर्विकास के लिए लाया गया. संजय राउत ने नियंत्रण करने के लिए गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड में निदेशक के रूप में प्रवीण राउत को अपने प्रॉक्सी और विश्वासपात्र के रूप में शामिल किया.ईडी की चार्जशीट के मुताबिक सोसाइटी और MHADA के साथ किए गए समझौते के अनुसार उन्हें 672 किरायेदारों का पुनर्वास कर सभी के लिए 767 वर्ग फुट के फ्लैट का निर्माण करना था. इसके लिए MHADA को 111467.82 वर्ग मीटर का एक क्षेत्र दिया गया था. बदले में जमीन पर मुफ्त बिक्री घटक विकसित करने और थर्ड पार्टी के खरीदारों को फ्लैट बेचने का हकदार था.हालांकि, गुरुआशीष कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड ने अपना दायित्व पूरा करने से पहले एफएसआई को बेच दिया. FSI को GACPL (गुरुआशीष कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड) द्वारा थर्ड पार्टी डेवलपर्स को 1034 करोड़ रुपये में बेचा गया था.ईडी की चार्जशीट के मुताबिक जांच में यह भी पता चला कि संजय राउत के प्रॉक्सी प्रवीण राउत को एचडीआईएल से उनके बैंक खाते में 112 करोड़, जिसे बाद में संपत्ति खरीदने, व्यावसायिक इकाई, परिवार के सदस्यों आदि के खाते में ट्रांसफर कर दिया गया.इस प्रकार, संजय राउत अवैध तरीके से आय प्राप्त करने और संपत्ति के अधिग्रहण के लिए हस्तांतरण और अन्य संस्थाओं को ट्रांसफर करने की प्रक्रिया में शामिल थे.बताया गया कि 1039.79 करोड़ रुपये अपराध की आय का उपयोग किसी खास उद्देश्य के लिए नहीं किया गया था और इसे एचडीआईएल और समूह कंपनियों के विभिन्न खातों में भेजने के बाद निकाल लिया गया था.जांच में पता चला कि संजय राउत ने किहिम, अलीबाग में जमीन की खरीद में नकदी का इस्तेमाल किया है, जिसकी पुष्टि कुछ विक्रेताओं ने की है. यह नकद राशि आरोपी राकेश वधावन, सारंग वधावन और प्रवीण राउत द्वारा डायवर्ट की गई अपराध की आय से हासिल हुई थी. इसी दौरान संजय राउत ने इसी रकम से अपनी पत्नी के नाम पर संपत्ति ली थी, जिनमें 3686 वर्ग मीटर भूमि के 10 पार्सल और दादर में एक फ्लैट भी शामिल हैं.पात्रा चॉल घोटाले मामले में मंगलवार को ईडी की विस्तृत चार्जशीट के बाद कोर्ट ने संजय राउत की न्यायिक हिरासत को 14 दिन के लिए और बढ़ा दिया है. इससे पहले भी उनकी न्यायिक हिरासत को बढ़ाया गया था. कोर्ट ने ईडी की चार्जशीट के आधार पर ही यह फैसला लिया है.एनसीपी नेता सुप्रिया सुले ने संयज राउत के खिलाफ चार्जशीट को लेकर कहा कि क्या चार्जशीट में शरद पवार का नाम आया है? अगर बीजेपी विधायक अतुल भाटखलकर जांच की मांग कर रहे हैं तो मैं उनकी मांग का स्वागत करती हूं. पहले ईडी कुछ नोटिस जारी करे, लेकिन कुछ दस्तावेज लीक हो रहे हैं.