ऑप्टिकल इल्यूजन की तस्वीरें काफी रोचक होती हैं. यह पहली नजर में सरल लगती हैं. लेकिन इन्हें ध्यान से देखने पर आप पाएंगे कि एक तस्वीर में कई चित्र छिपे होते हैं. कॉमिक मैगजीन से लेकर किताबों के पीछे ऐसी कई रोचक तस्वीरें छपी होती थीं,क्याआपमेंहैंलीडरवालीक्वालिटीइसतस्वीरमेंछिपाहैजवाब जिनमें पता लगाना होता है कि तस्वीर में क्या दिख रहा है. ऑप्टिकल इल्यूजन वाली तस्वीरों में आप पहले क्या नोटिस करते हैं, इसके आधार पर आपकी पर्सनैलिटी के बारे में काफी कुछ पता चल सकता है. आज हम आपके लिए एक ऐसी ही तस्वीर लेकर आए हैं, जिसमें अलग-अलग लोगों ने अलग-अलग चीजें नोटिस कीं. बताइए इस तस्वीर में आपने पहले क्या देखा?इस तस्वीर को देखकर आपको बताना है कि पहली नजर में आपको इसमें क्या दिखा. शायद आपको इसमें एक ही चीज दिखे लेकिन इसमें एक और तस्वीर छिपी हुई है. इस तस्वीर में शायद आपको सबसे पहले एक सांप नजर आए. लेकिन अगर ध्यान से देखा जाए तो इसमें आपको एक हाथ भी नजर आएगा जोसांप के ठीक नीचे है और वह भी सांप की तरह ही नजर आ रह है.अगर तस्वीर पर पहली नजर पड़ते ही आपको एक सांप नजर आता हो तो मतलब आप बहुत सकुशल व्यक्ति हैं आप एक लीडर के तौर पर अच्छा काम करते हैं. आपके अंदर लीडर वाली सारी क्वालिटी हैं. आप अपने आसपास वालों को भी काफी प्रोत्साहितकरते हैं. जो भी आपकीजिन्दगी में आता है उसके प्रति आप आदर और सम्मान दिखाते हैं.वहीं अगर आपको इस तस्वीर में किसी का हाथ नजर आता है तो मतलब आप बहुत क्रिटिकल सोचते हैं. आप हर चीज को अच्छे से समझते हैं फिर फैसला लेते हैं. पहले आप चीजों की जांच पड़ताल करते हैं, फायदे आर नुकसान को देखते हैं फिर कोई फैसला लेते हैं. आप उस किस्म के व्यक्ति हैं जो हर मुश्किल का हल ढ़ूढ़ने में माहिर हैं.