2023-09-24 10:25:32
छात्रा को अश्लील मैसेज करने वाले मनचले पर केस दर्ज
छात्राकोअश्लीलमैसेजकरनेवालेमनचलेपरकेसदर्जयूपी के झांसी में एक दबंग युवक एक छात्रा को मोबाइल पर आए दिन अश्लील मैसेज भेजकर परेशान कर रहा है. जब उसका इतने से भी मन नहीं भरा तो उसने स्कूल की दीवारों पर अभद्र शब्द लिखकर छात्रा को परेशान करना शुरू कर दिया. पीड़िता के पिता ने आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कराया है. थाना चिरगांव अंतर्गत ग्राम पट्टी कुम्हार्रा में रहने वाले ग्रामीण की बेटी एक स्कूल में पढ़ती है. उसने बताया कि गांव का ही संजू अहिरवार उसकी बेटी पर बुरी नजर रखता है. वह उसकी बेटी के मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजकर परेशान करता है. विरोध किया तो उसने उसे बदनाम करने की नीयत से स्कूल के पीछे की दीवार पर अश्लील मैसेज लिखना शुरू कर दिया. बेटी ने घर आकर पिता को जानकारी दी. पिता ने थाने में लिखित शिकायत दी. पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.