当前位置:
महाराष्ट्रः MNS-अमेजन विवाद में राज ठाकरे को नोटिस, 5 जनवरी को कोर्ट में पेशी
时间:2023-09-20 23:25:56 出处:धनतेरस शुभ मुहूर्त阅读(143)
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के प्रमुख राज ठाकरे की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं. एमएनएस की ओर से मराठी भाषा को लेकर शुरू की गई मुहिम के मामले में मुंबई की कोर्ट ने राज ठाकरे को नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने राज ठाकरे को5 जनवरी के दिन कोर्ट में पेश होने के लिएकहा है. कोर्ट ने यह नोटिस ऑनलाइन मार्केटिंग कंपनी अमेजन की ओर से दायर याचिका पर जारी कियाहै.अदालत केनोटिस के बाद एमएनएस ने कहा है कि हमारी लीगल टीम इस मामले को देख रही है. एमएनएस की यूथ विंग के उपाध्यक्ष अखिल चित्रे ने इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी की ओर से मराठी भाषा के इस्तेमाल को लेकर लिखे गए पत्र के जवाब में अमेजन के प्रमुख जे बेजोस ने माफी मांगी थी. हाल ही में मुंबई के बीकेसी स्थित अमेजन के दफ्तर में पार्टी के पदाधिकारियों और अमेजन के अधिकारियों की बैठक भी हुई थी.देखें: अखिल चित्रे के मुताबिक बैठक में अमेजन के अधिकारियों ने इस मसले के समाधान के लिए 20 दिन का समय मांगा था. लेकिन इसी बीच अमेजन की ओर से केस दायर कर दिया गया. हमारी लीगल टीम इस मसले को देख रही है. गौरतलब है कि राज ठाकरे की पार्टी एमएनएस की ओर से पिछले दिनों अमेजन के प्रमुख को पत्र लिखकर कंपनी के एप में मराठी भाषा का भी इस्तेमाल करने की अपील की थी.एमएनएस की ओर से अमेजन प्रमुख को लिखे गए पत्र में कहा गया था कि कंपनी के एप में तमिल,महाराष्ट्रःMNSअमेजनविवादमेंराजठाकरेकोनोटिसजनवरीकोकोर्टमेंपेशी तेलगू, कन्नड़ और मलयालम जैसी क्षेत्रीय भाषाओं का इस्तेमाल किया जा रहा है लेकिन मराठी का नहीं. मराठी भाषा भारत में तीसरी सबसे अधिक उपयोग की जाने वाली भाषा है. एमएनएस की ओर से इसके बाद 'नो मराठी, नो अमेजन' मुहिम शुरू की थी. पिछले दिनों एमएनएस कार्यकर्ताओं ने अमेजन के पोस्टर्स भी फाड़े थे. पोस्टर फाड़े जाने की घटना के बाद अमेजन ने एमएनएस के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था.
分享到:
温馨提示:以上内容和图片整理于网络,仅供参考,希望对您有帮助!如有侵权行为请联系删除!
猜你喜欢
- मेरी चुदाई के कुछ सुनहरी पल-1
- राज्यसभा की सात सीटों पर चुनाव, महाराष्ट्र-तमिलनाडु में कांग्रेस में दावेदारी की होड़
- उपचुनावों में जीत पर बोले शिवराज- कांग्रेस ने मुद्दों पर नहीं लड़ा चुनाव, दूध में चीनी की तरह घुल गए सिंधिया
- फिल्मेकर, एक्टर करन जौहर के ट्विटर पर 60 लाख फॉलोअर
- एक खड़े लंड की करतूत
- Cameron Green Hardik Pandya: हार्दिक पंड्या को देखकर जीत का फॉर्मूला जान गए थे कैमरून ग्रीन, इस तरह मैच पलटा
- हैदराबाद: धरती माता मंदिर में जुटी भीड़, टी. राजा के समर्थन में लगे 'जेल का ताला टूटेगा, शेर हमारा छूटेगा' के नारे
- कोरोना वैक्सीन की उपलब्धता को लेकर अमेरिकी फार्मा कंपनी 'pfizer' और केंद्र सरकार संपर्क में
- पार्क से बेड तक का सफ़र