Kanpur: पानी से भरी बाल्टी में डूबा आठ महीने का बच्चा, मां गई थी दूध लेने
时间:2023-09-23 21:09:29 出处:मौसम की जानकारी阅读(143)
घर में बेटे को अकेला छोड़कर मां उसके लिए दूध लेने निकली थी. आने में थोड़ी देर हो गई. जब घर लौटी,पानीसेभरीबाल्टीमेंडूबाआठमहीनेकाबच्चामांगईथीदूधलेने तो उसे अपनी आंखों पर विश्वासनहीं हुआ. उसका आठ महीने का बेटा पानी की बाल्टी में डूबा हुआ था. बाहर निकाला, तो पाया शरीर में कोई हलचल नहीं है.आनन-फानन में बच्चे को अस्पताल लेकर पहुंचे. मगर, वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.घटना के बाद से पूरे मोहल्ले में सन्नाटा छाया हुआ है. मां रो-रोकर बार-बार बेसुध हो रही है. वह बच्चे की मौत का जिम्मेदार खुद को मान रही है. यह दर्दनाक घटना यूपी के कानपुर में हुई है.बुधवार को जेके मंदिर के पास काकादेव एरिया में रहने वाली खुशबूअपने दो बेटों के साथ घर में थी. बड़ा बेटा ओम ढाई साल का है और छोटा बेटा रेहांश आठ महीने का था. खेलते-खेलते रेहांश को भूख लगी और वो रोने लगा. मां ने उसे दूध देने का सोचा. देखा तो घर में दूध खत्म हो गया. दोनों बच्चों को घर में छोड़कर खुशबू दूध लेने के लिए बाहर गई. तभी गेट पर किश्त लेने वाला आ गया. उसने खुशबू से तुरंत किश्त देने का कहा. इस पर खुशबू बोली- मैं अभी आती हूं. घर के पास ही खुशबू का पति संजय भी मौजूद था, जो प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है.खुशबू पति को बुलाने में लग गई. इसके बाद वह दुकान से दूध लेकर घर पहुंची. इस दौरान उसे थोड़ी देर हो गई.तब तक किश्तलेने वाला जा चुका था. जैसे ही उसने दरवाजा खोला, उसकी चीख निकल गई.उसने देखा छोटा बेटा रेहांश पानी की बाल्टी में डूबा हुआ था. बड़ा बेटा ओम पास में सो रहा था. खुशबू ने तुरंत ही बच्चेको बाल्टी से बाहर निकाला और जोर-जोर से चिल्लाने लगी. पत्नी की आवाज सुनकर पति संजय भागता हुआ घर आया. साथ ही मोहल्ले के लोग भी खुशबूकी चीखें सुनकर भागते हुए आए.खुशबू ने पूरीबात सभी को बताई. पिता संजय मोहल्ले वालों के साथ बेसुध रेहांश को हैलटअस्पताल लेकर पहुंचे. डॉक्टरों ने बच्चे की जांच की, तो उसकी सांसे थम चुकी थीं. पिताबच्चे के शव का पोस्टमार्टम नहीं करना चाहतेथे. इस पर अस्पताल प्रबंधन ने कागजी कार्रवाई पूरी करके शव उसकोसौंप दिया.आंखों में आंसू लिए संजय बच्चे के शव को घर वापस ले आया.बच्चे की मौत की खबर सुनते ही खुशबू बेहोश हो गई. किसी तरह उसे होश में लाया गया. अब वह अपने बेटे के मौत का खुदको जिम्मेदार मानते हुए कोस रही है. दोनों पति-पत्नी की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. मोहल्ले के लोग भी घटना के बाद से शोक में हैं.
分享到:
温馨提示:以上内容和图片整理于网络,仅供参考,希望对您有帮助!如有侵权行为请联系删除!
猜你喜欢
- इक्कीसवीं वर्षगांठ-1
- Vinod Kambli को मदद के लिए इस शख्स ने बढ़ाया हाथ, 1 लाख रुपये महीने का जॉब ऑफर
- J-K: सिख लड़कियों के 'जबरन' धर्म परिवर्तन पर हंगामा, श्रीनगर से दिल्ली तक प्रदर्शन
- Sourav Ganguly Shares Poster On Instagram: Viral পোস্টার পোস্ট স্বয়ং সৌরভেরও, বায়োপিকে অভিষেক করছেন মহারাজ? তুঙ্গে জল্পনা
- कैरेक्टर ढीला है…
- এক বছরে ৩ লক্ষ ইলেকট্রিক গাড়ি বানাবে XIAOMI, ঘোষণা কোম্পানির
- Surya Grahan 2022: अक्टूबर में लगने जा रहा है सूर्यग्रहण, ये 6 राशि वाले हो जाएं सावधान
- रामविलास शर्मा रचनावली: पढ़ें-पुस्तक के अंश
- मासूम यौवना-14