当前位置:
लखनऊ के जिस होटल में लगी आग, कुछ दिन पहले ही भेजा गया था नोटिस; डिप्टी CM बोले- कार्रवाई होगी
时间:2023-09-24 04:38:57 出处:आयपीएल पॉइंट टेबल阅读(143)
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक होटल में आग लगने से हड़कंप मच गई. हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई. 10 लोग घायल हुए हैं. लखनऊ विकास प्राधिकरण ने कुछ दिन पहले ही होटल लेवाना को नोटिस भी जारी किया था. इसके कुछ दिन बाद ही ये हादसा हो गया. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना. उन्होंने मामले की जांच का आदेश दिया है. डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि इस हादसे के लिए जो भी जिम्मेदार होंगे. उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.आग लखनऊ के हजरतगंज स्थित लेवाना (Levana) होटल में लगी है. फायर ऑफिसर अभय प्रताप सिंह ने बताया कि होटल में 30 रूम थे जिसमें से 18 भरे हुए थे. इनमें 35-40 लोगों के होने की संभावना है. हालांकि,लखनऊकेजिसहोटलमेंलगीआगकुछदिनपहलेहीभेजागयाथानोटिसडिप्टीCMबोलेकार्रवाईहोगी कुछ लोगों का रेस्क्यू भी किया गया है. घायलों को श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहां सीएम योगी आदित्यनाथ घायलों से मिलने पहुंचे. उन्होंने घायलों को हर संभव मदद देने का ऐलान किया.बताया जा रहा है कि आग लगने से चारलोगों की मौत हो गई. जबकि 7 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सीएम योगी ने अग्निकांड की जांच के लिए संयुक्त टीम का ऐलान किया है. इसमें मंडलायुक्त और पुलिस कमिश्नर की संयुक्त टीम होगी. शुरुआती तौर पर आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है. हालांकि, अभी हादसे की वजह का पता नहीं लग पाया है.रक्षा मंत्री और लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर घटना पर दुख जताया. उन्होंने कहा, लखनऊ के एक होटल में आग लगने की दुखद घटना की मुझे जानकारी मिली. स्थानीय प्रशासन से मैंने स्थिति की जानकारी ली है. राहत-बचाव कार्य जारी है. मेरा कार्यालय लगातार स्थानीय प्रशासन के सम्पर्क में है. मैं घटना में घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना करता हूं.होटल के पीछे किचन का हिस्सा आता है. इसे बुलडोजर से तोड़ दिया गया. दरअसल, यहां सर्वर से आग धधक रही थी. इसके अलावा बुलडोजर से ग्रिल तोड़ दी गई. ताकि होटल के अंदर जाकर लोगों का रेस्क्यू किया जा सके.
分享到:
温馨提示:以上内容和图片整理于网络,仅供参考,希望对您有帮助!如有侵权行为请联系删除!
猜你喜欢
- चाचा ने मौके पे मारा चौका
- LIC Jeevan Labh Policy : প্রতিদিন মাত্র ২৬২ টাকা, এই LIC পলিসিতে মিলবে ২০ লক্ষ টাকা!
- नूपुर शर्मा का समर्थन करने वाले व्यापारी को जान से मारने की धमकी, 3 गिरफ्तार
- Box office पर मनमर्जियां की बत्ती गुल, 30cr के करीब शाहिद-श्रद्धा की फिल्म
- मेरी तो बहुत छोटी है
- एनकाउंटर के बाद पकड़ा गया 6 लाख का इनामी बदमाश हाशिम बाबा
- यूपी के बुलंदशहर में निर्माणाधीन मकान का लेंटर गिरा, 30 घायल, 4 गंभीर
- Budget 2022: बजट में बदलाव के लिए याद किए जाते हैं ये 5 वित्त मंत्री, 160 साल पुराना है इतिहास
- दीदार हो जाएंगे