当前位置:
जज उत्तम आनंद केस: 17 दिनों तक आरोपियों का हुआ ब्रैन मैपिंग-नारको, हत्या की वजह पर CBI खाली हाथ
时间:2023-09-19 09:04:14 出处:गौतम अदाणी阅读(143)
ADJ Uttam Anand Death Case Updates: धनबाद के एडीजे उत्तम आनंद (Uttam Anand) की मौत की जांच कर रही सीबीआई (CBI) टीम ने जांच तेज कर दी है. उत्तम आनंद को टक्कर मारने के मामले में गिरफ्तार ऑटो ड्राइवर लखन वर्मा और उसके सहयोगी राहुल वर्मा को लेकर शुक्रवार की देर रात पुलिस की टीम धनबाद पहुंची.दोनों आरोपियों को शुक्रवार की सुबह अहमदाबाद से फ्लाइट के जरिए रांची लाया गया. रांची एयरपोर्ट से कड़ी सुरक्षा के बीच दोनों को लेकर पुलिस टीम रात करीब 11 बजे धनबाद पहुंची. 16 अगस्त को सीबीआई की विशेष दंडाधिकारी शिखा अग्रवाल के न्यायालय के आदेश पर दोनों को सीबीआई और पुलिस की टीम हावड़ा राजधानी से पहले नई दिल्ली ले गई थी.दिल्ली से अहमदाबाद राजधानी एक्सप्रेस से उन्हें अहमदाबाद ले जाया गया था. 17 दिनों तक गुजरात के गांधीनगर एफएसएल में उनका पॉलीग्राफ,जजउत्तमआनंदकेसदिनोंतकआरोपियोंकाहुआब्रैनमैपिंगनारकोहत्याकीवजहपरCBIखालीहाथ लाई डिटेक्टर, ब्रेन मैपिंग और नार्को एनालिसिस के अलावा अन्य मनोवैज्ञानिक टेस्ट किए गए. देर रात धनबाद पहुंचने के बाद दोनों की कोरोना जांच कराई गई. रिपोर्ट आने के बाद ही धनबाद मंडल जेल में उन्हें भेजा जाएगा.दोनों आरोपियों को शनिवार कोर्ट के सामने पेश किया जा सकता है. दोनों की टेस्ट की प्रक्रिया पूरी होने के बाद सीबीआई पर चार्जशीट का दबाव शुरू हो गया है. वहीं हाईकोर्ट ने सीबीआई को कई नई बिंदुओं पर भी जांच के आदेश दिए हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई की जांच अभी वहीं अटकी है, जहां से एसआईटी ने केस सीबीआई को हैंडओवर किया था.आरोपी लखन वर्मा ने जज को टक्कर मारी है, इसके तो ठोस प्रमाण सीबीआई के पास हैं लेकिन उसने टक्कर क्यों मारी, इस बिंदु पर सीबीआई कोई नया खुलासा करने की स्थिति में अभी नहीं है. अभी तक किसी तरह की साजिश या योजनाबद्ध तरीके से टक्कर मारने के साक्ष्य नहीं मिले हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि सीबीआई कुछ नया खुलासा करेगी या फिर दोनों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के मामले में आरोप पत्र दाखिल किया जाएगा.
分享到:
温馨提示:以上内容和图片整理于网络,仅供参考,希望对您有帮助!如有侵权行为请联系删除!
猜你喜欢
- गलती की सजा-2
- Bird Box: लोग कर रहे हैं रहस्यमयी मूवी की नकल, नेटफ्लिक्स को देनी पड़ी चेतावनी
- फरीदाबाद: बैटरी चोरी के शक में युवक की पीट-पीटकर हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार
- राहुल गांधी ने ED से मांगा वक्त, कहा- शुक्रवार नहीं सोमवार को हो पूछताछ
- एक व्याख्या प्रेम की…-2
- चीनी नागरिक हान जूनवे को यूपी लाने मालदा पहुंची ATS, ट्रांजिट रिमांड की करेगी मांग
- मॉब लिंचिंग पर सख्ती की तैयारी, संसद में केंद्र ने कहा- मौजूदा कानून का रिव्यू जारी
- उत्तराखंड की बारिश में फंसे पर्यटकों के लिए गुजरात सरकार ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
- मैं लौड़ा नहीं चूसूंगी-1