当前位置:
Boycott Bollywood ट्रेंड से फिल्म इंडस्ट्री में डर का माहौल, Swara Bhaskar बोलीं- करण जौहर की फिल्में घटिया...
时间:2023-09-27 19:41:53 出处:टुडे आईपीएल मैच लाइव阅读(143)
स्वरा भास्कर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर चल रहे बॉलीवुड बायकॉट ट्रेंड पर बात की. स्वरा ने कुछ दिन पहले भी अक्षय कुमार को डिफेंड करते हुए कहा था कि उन्हें सॉफ्ट टार्गेट बनाया जा रहा है. अब स्वरा ने करण जौहर का पक्ष लिया है. स्वरा ने कहा कि करण को वो लोग टार्गेट कर रहे हैं जो 2020 में सुशांत सिंह राजपूत की मौत के समय अटैक मोड में थे. स्वरा का कहना है कि करण को नेपोटिज्म और फिल्मों के लिए भला बुरा कहना एक अलग बात है और सुशांत की मौत का जिम्मेदार बनाना अलग.स्वरा भास्कर ने कनेक्ट एफएम से बातचीत में कहा कि 'इंडस्ट्री में डर का माहौल हो गया है. अब हर कोई ये सोचता है कि कॉन्ट्रोवर्सी में नहीं पड़ना है. फिल्म इंडस्ट्री में सबको ये लगने लगा है कि यहां कुछ तो चल रहा है. इससे तो बेहतर होगा कि किसी से कुछ कहो ही मत. सब डर में हैं कि पता नहीं कब क्या हो जाए. कोई भी अब किसी भी बात पर राय ही नहीं देना चाहता है.'स्वरा ने करण जौहर और उन सेलेब्रिटीज का उदाहरण दिया,ट्रेंडसेफिल्मइंडस्ट्रीमेंडरकामाहौलSwaraBhaskarबोलींकरणजौहरकीफिल्मेंघटिया जिन्हें सुशांत सिंह राजपूत की मौत के वक्त टार्गेट किया गया था. स्वरा ने कहा कि करण जौहर जैसे सेलेब्रिटी पर भी अटैक किया गया था. लेकिन किसी ने कुछ नहीं कहा, क्योंकि सबको ट्रोल और आलोचनाओं की चिंता थी. सबको डर था कि कुछ कह दिया तो बेकार पंगा हो जाएगा. स्वरा ने आगे कहा- 'आपको करण जौहर की फिल्मों घटिया लग सकती हैं. उसके नेपोटिज्म से दिक्कत हो सकती है. लेकिन आपकी दिक्कत और डिसलाइक का मतलब ये नहीं कि वो कातिल हैं.'स्वरा के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी जहां चार यार हाल ही में रिलीज हुई है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी है. स्वरा ने इससे पहले अक्षय कुमार की सोच से भी खुद को अलग बताया था. स्वरा ने अक्षय की फिल्म च्वाइस पर सवाल उठाते हुए कहा था कि हम एक्टर्स हैं. हम एक स्टोरीटेलर्स हैं. हमें फिल्मे ऐसी करनी कहानी करनी चाहिए जो सच हो, ना कि वो जो प्रोपोगेंडा लिए हुए हो.
分享到:
温馨提示:以上内容和图片整理于网络,仅供参考,希望对您有帮助!如有侵权行为请联系删除!
猜你喜欢
- संगीता की कुंवारी टाइट बुर
- 'मोहम्मद सिराज पापा को याद करके एक बात कहते हुए रो पड़ते हैं'
- Cricket News - अगले आईपीएल में नई टीम, रोहित को भारत का कप्तान बनाने की मांग, पन्त की बड़ी प्रतिक्रिया
- IPL 2020 - आकाश चोपड़ा ने दिल्ली कैपिटल्स की टीम को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया
- मार डालोगे क्या…?
- आईपीएल 2020 - राजस्थान रॉयल्स के चारों विदेशी खिलाड़ी मैच विनर हैं - आकाश चोपड़ा
- Dream11 Team Prediction, IPL 2020: राजस्थान रॉयल्स VS किंग्स इलेवन पंजाब
- IPL 2020- मुंबई इंडियंस ने फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को हराकर पांचवीं बार खिताब पर कब्ज़ा किया
- मज़ा और मलाई