कुंभ: श्रद्धालुओं का कराया जा सकता है बीमा, विचार कर रही योगी सरकार
时间:2023-09-23 18:08:21 出处:लव जिहाद क्या है阅读(143)
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार को कहा कि राज्य सरकार 15 जनवरी से शुरू हो रहे कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं का बीमा करने के बारे में विचार कर रही है. कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा और बीमे पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में मौर्य ने कहा,कुंभश्रद्धालुओंकाकरायाजासकताहैबीमाविचारकररहीयोगीसरकार ‘कुंभ मेले में सुरक्षा के लिए सारी व्यवस्थाएं की गई हैं. हम कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं का बीमा करने की दिशा में भी विचार कर रहे हैं.’साल 2013 में कुंभ मेले के दौरान हुए हादसे को दुखद बताते हुए मौर्य ने कहा, ‘मैं उसी प्रयागराज में कई कुंभ मेले देख चुका हूं. इस बार जैसी तैयारी है, उसको देखते हुए मुझे पूरा विश्वास है कि इस बार के कुंभ में किसी भी श्रद्धालु को खरोंच तक नहीं आएगी और न ही कोई असुविधा होगी. सभी लोग ऐसा ही भरोसा रखकर सपरिवार कुंभ में आएं.’ एक अन्य सवाल के जवाब में उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘कुंभ मेले में कोई श्रद्धालु अपने परिजनों से न बिछुड़े, इसके लिए भी हमने सारे प्रबंध किए हैं.’ आपको बता दें कि साल 2013 में इलाहाबाद कुंभ मेले (अब प्रयागराज) में भगदड़ मच गई खी, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई थी. इसके अलावा कई घायल भी हुई थे.केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, ‘मैं शनिवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ से भी भोपाल के बल्लभ भवन (सचिवालय) में मिला हूं और कुंभ आने के लिए कमलनाथ सहित मध्य प्रदेश की 7.5 करोड़ जनता को निमंत्रण दिया है.’ उन्होंने कहा कि इस दौरान कमलनाथ ने कुंभ मेले में मध्य प्रदेश की प्रदर्शनी लगाने की इच्छा जाहिर की है. आज मध्य प्रदेश के भ्रमण कार्यक्रम के तीसरे दिन राजधानी भोपाल में मध्य प्रदेश के मा.मुख्यमंत्री श्री जी को कुंभ नगरी प्रयागराज में आयोजित हो रहे कुंभ मेले का निमंत्रण पत्र देकर इस महाआयोजन में पधारने हेतु सादर आमंत्रित किया। समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक मौर्य ने बताया कि में इस बार 192 देशों का प्रतिनिधित्व होगा. कुंभ के लिए 1 लाख 20 हजार से अधिक शौचालयों का निर्माण किया जा रहा है और स्वच्छता का विशेष ख्याल रखा जा रहा है. सीसीटीवी से पूरे मेला क्षेत्र की निगरानी की जाएगी. कुंभ के लिए 4300 करोड़ रुपये के बजट की व्यवस्था की गई है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित देश के सभी राज्यों के लोगों को कुंभ मेले में आने का निमंत्रण भेजा गया है.अयोध्या में के सवाल के जवाब में मौर्य ने कहा, ‘रामलला की जन्मभूमि पर जल्द ही भव्य मंदिर बनेगा. फिलहाल सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतज़ार है. सभी पार्टियों को न्याय प्रक्रिया में अड़चन डालने की बजाय सहयोग करना चाहिए, ताकि जल्द से जल्द राम मंदिर का निर्माण हो सके.’ आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले राम मंदिर के निर्माण को लेकर हिंदूवादी संगठन लगातार बीजेपी सरकार पर दबाव डाल रहे हैं. साधु-संतों का कहना है कि राम मंदिर बनाने के लिए ही नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री और योगी आदित्यनाथ को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया गया है.
分享到:
温馨提示:以上内容和图片整理于网络,仅供参考,希望对您有帮助!如有侵权行为请联系删除!
猜你喜欢
- मेरी आत्मकथा-2
- सिद्धू के जन्मदिन पर पेश है उनके 50 करारे जुमले
- लालू ने कहा- हमारा बेटा चुनाव नहीं लड़ेगा, तो क्या भैंस चराएगा
- '033' থেকে 'ব্ল্যাক উইডোজ', স্বস্তিকা-পরমব্রতর সময়োচিত রসায়ন, বললেন বিরসা
- एक अनार दो बीमार-2
- सामने आया हाउस स्टॉफ दीपेश सावंत के 14 जून का व्हाट्सएप चैट, मैसेज में सुशांत का जिक्र
- मोबाइल पर घंटों बात करती थी प्रेमिका, प्रेमी ने गला दबाकर मार डाला
- गर्भवती प्रेमिका से शादी करने से इनकार कर रहा था प्रेमी, पुलिस ने थाने में ही कराया विवाह
- पड़ोसन भाभी की सहेली