दो महीने में ही नीतीश कुमार शरद यादव के लिए 'चौपट राजा' हो गए
时间:2023-09-22 16:51:36 出处:12वीं का रिजल्ट阅读(143)
जनता दल यू के बागी नेता शरद यादव ने बिहार आते ही कहा कि यहां 'अंधेर नगरी चौपट राजा' है. पिछले 12 वर्षों से बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार चल रही थी. तब सब कुछ ठीक था,दोमहीनेमेंहीनीतीशकुमारशरदयादवकेलिएचौपटराजाहोगए जब शरद यादव साथ थे, लेकिन अलग होते ही नीतीश कुमार को चौपट राजा की उपाधि दे दी. अपने चार दिवसीय बिहार यात्रा पर पटना पहुंचे शरद यादव ने कहा कि बिहार में भ्रष्टाचार चरम पर है. जनता दल यू ने शरद यादव पर पटलवार करते हुए कहा कि वो बिहार में एक परिवार की विरासत को बचाने के लिए आए हैं, जिस पर भ्रष्टाचार का आरोप है. जनता दल यू के प्रदेश अध्य़क्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि शरद यादव से ऐसे बयान की उम्मीद नहीं थी. उनका यहां जनाधार कहां है, वो जाएं मध्य प्रदेश में राजनीति करें. शरद यादव ने भागलपुर के बटेश्वर स्थान बांध नहर परियोजना के क्षतिग्रस्त होने पर नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि 70 वर्षों के इतिहास में हिन्दुस्तान में ऐसा कभी नही हुआ कि 380 करोड़ की बांध परियोजना, जिसका उद्धाटन मुख्यमंत्री करने वाला हो, वो एक दिन पहले क्षतिग्रस्त हो जाए. ऐसा उदाहरण हिन्दुस्तान में क्या पूरी दुनिया में नही मिलेगा, यह लूट है. उन्होंने कानून एवं व्यवस्था के मामले पर भी बिहार सरकार को निशाने पर लिया. शरद यादव ने नीतीश कुमार के साथ-साथ बीजेपी को भी अपने निशाने पर लिया. शरद यादव 2003 से नीतीश कुमार के साथ हैं और यू के 12 वर्षों तक राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे, तब तक सब कुछ ठीक था, नीतीश कुमार अच्छे राजा थे, लेकिन 26 जुलाई 2017 के बाद नीतीश कुमार ने महागठबंधन से नाता तोड़ हाथ मिला लिया तब वो चौपट राजा हो गए.
分享到:
温馨提示:以上内容和图片整理于网络,仅供参考,希望对您有帮助!如有侵权行为请联系删除!
猜你喜欢
- हेड गर्ल बनने के लिए-1
- PSEB 10th Board Result: इस तरह रोल नंबर और नाम से देखें नतीजे
- UP: 'मंदिर में मांस-मदिरा का सेवन करता था पुजारी, इसलिए कर दी हत्या', फतेहपुर हत्याकांड का खुलासा
- दिल्ली ने GST का विरोध किया, उसी से 6 हजार करोड़ का हुआ मुनाफा: विजेंद्र गुप्ता
- आंटी ने सिखाया-7
- 574 करोड़ की ड्रग्स, 100 करोड़ की शराब और 152 करोड़ कैश... चुनावी राज्यों से क्या-क्या पकड़ा गया
- बिहार के 55 किसान उत्तराखंड में कृषि वानिकी का प्रशिक्षण लेने रवाना
- Russia-Ukraine War: रेलवे स्टेशन पर रूस का मिसाइल अटैक, 30 की मौत, 100 से ज्यादा जख्मी
- मेरी चालू बीवी-56