मुस्लिम देशों के संगठन OIC ने पाकिस्तान में कश्मीर पर कही ये बात
时间:2023-09-22 16:52:20 出处:सेक्स सेक्स सेक्स阅读(143)
इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) ने अपनीबैठक में एक बार फिरकश्मीर का राग अलापा है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने ओआईसी के महासचिव हिसेन इब्राहिम ताहा के साथ एक बैठक में कश्मीर के मुद्दे पर चर्चा की है. अपनी चर्चा के दौरान दोनों ने कश्मीरी लोगों के आत्मनिर्णय और अधिकार प्राप्ति के उनके संघर्ष में उनका समर्थन जारी रखने की बात कही है.ओआईसी की 17वीं विशेष बैठक पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में रविवार को आयोजित की गई थी. पाकिस्तान और सऊदी अरब द्वारा आयोजितइस बैठक में ओआईसी के कुल 57 सदस्यदेशों में से 20 देशों के विदेश मंत्रियों ने हिस्सा लिया. 10 उप मंत्रियों ने ओआईसी में अपने-अपने देशों का प्रतिनिधित्व किया.ओआईसी की तरफ से जारी एक प्रेस रिलीज में कहा गया,मुस्लिमदेशोंकेसंगठनOICनेपाकिस्तानमेंकश्मीरपरकहीयेबात 'दोनों पक्षों ने जम्मू-कश्मीर मुद्दे के घटनाक्रम और कश्मीरी लोगों को उनके वैध अधिकारप्राप्त करने के संघर्ष में समर्थन देने के ओआईसी के प्रयासों पर चर्चा की. साथ ही उनके आत्मनिर्णय के अधिकार पर भी बात की, जो कि इस्लामी शिखरसम्मेलनों और सीएफएम बैठकों के सभी प्रस्तावों में निहित है, साथ ही संयुक्त राष्ट्र और अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों में भी शामिल है.' Secretary General H.E. Mr. Hissein Ibrahim Taha held discussions with the Prime Minister of Pakistan, H.E. Mr. Imran Khan, on 19 December 2021, on the sidelines of the 17th Session of the Emergency Meeting of the OIC Council of Foreign Ministers, held in Islamabad, इमरान खान और ओआईसी महासचिव ने अफगानिस्तान की स्थिति और अफगान लोगों को सहायता देने के प्रयासों पर भी बात की. अफगानिस्तान में सुरक्षा और स्थिरता के लिए तत्काल सहायता प्रदान करने के महत्व पर भी दोनों के बीच बातचीत हुई.इस्लामोफोबिया को लेकर भी दोनों ने बीच वार्ता हुई. प्रेस रिलीज में बताया गया कि दोनों पक्षों ने विश्व में बढ़ते इस्लामोफोबिया से निपटने के लिए ओआईसीऔर पाकिस्तान के प्रयासों की समीक्षा की.ओआईसी में कश्मीर का मुद्दा अक्सर उछाला जाता है. पिछले महीने भी जब ओआईसी के विशेष दूत युसेफ एल्डोबे पाकिस्तान गए थे तब उन्होंने कश्मीर का मुद्दा उठाया था. पाकिस्तान में ऑल पार्टीज हुर्रियत कॉन्फ्रेंस (एपीएचसी) के प्रतिनिधियों के साथ मुलाकात में उन्होंने कहा था कि ओआईसी कश्मीर के लोगों के आत्मनिर्णय के अधिकार का समर्थन करना जारी रखेगा.एल्डोबे ने यह भी कहा था कि वोओआईसी की अगली मंत्रिस्तरीय बैठक के दौरान कश्मीर की स्थिति पर एक रिपोर्ट पेश करेंगे.पिछले साल भी ओआईसी के प्रस्ताव में जम्मू-कश्मीर का जिक्र किया गया था जिसे भारत ने अनुचित करार दिया था. भारत ने सख्त लहजे में कहा था किओआईसी देश के आंतरिक मामलों में दखल न दे.भारत ने कहा था, 'हम कश्मीर के मसले को सिरे से खारिज करते हैं. मीटिंग में रखे गए तथ्य गलत, भ्रामक और अनुचित थे.हमने हमेशा से ये उम्मीद की है कि ओआईसी का भारत के आंतरिक मामलों पर कोई स्टैंड न हो. इसमें कश्मीर का मसला भी शामिल है जो कि भारत का अभिन्न हिस्सा है.'
分享到:
温馨提示:以上内容和图片整理于网络,仅供参考,希望对您有帮助!如有侵权行为请联系删除!
猜你喜欢
- कमाल की हसीना हूँ मैं-38
- क्या पुतिन करेंगे परमाणु हमला? अमेरिका ने मंगाई आयोडीन की गोलियां, कैसे बचाएगी ये दवा
- आजम खान को मात देने के लिए खुद मैदान में उतरे रामपुर के नवाब, जानें कौन है नावेद मियां
- IPL 2022 Mega Auction: पुजारा 50 लाख, अश्विन 2 करोड़...टीम इंडिया के बड़े स्टार्स का कितना बेस प्राइस?
- कंडोम की जरूरत नहीं
- प्रेग्नेंट पत्नी को धोखा दे रहा ये सेलेब्रिटी, पुराने वीडियो ने दिए सबूत
- पंजाब: बठिंडा की एक कार शोरूम में लगी आग, 100 से अधिक गाड़ियां खाक
- Aadhaar Card: आधार कार्ड भी हो जाता है एक्सपायर, आप भी चेक करें अपना यूनिक नंबर
- मस्त है यह सानिया भी-10