当前位置:
Gram Suraksha Yojana: रोजाना 50 रुपये बचाकर 35 लाख पाएं, पोस्ट ऑफिस की सुपरहिट स्कीम
时间:2023-09-23 23:38:34 出处:জবা পাতার উপকারিতা阅读(143)
भारतीय पोस्ट ऑफिस (Indian Post Office) में निवेश के लिए कई तरह की सेविंग स्कीम्स उपलब्ध हैं. इसकी कई स्कीमें तो काफी पॉपुलर हैं,रोजानारुपयेबचाकरलाखपाएंपोस्टऑफिसकीसुपरहिटस्कीम क्योंकि पोस्ट ऑफिस में निवेश पर बढ़िया रिटर्न (Post office Scheme Return) तो मिलता ही है. साथ आपकी निवेश की राशि भी सुरक्षित रहती है. इस वजह से लाखों लोग पोस्ट ऑफिस की स्कीमों में निवेश करना पसंद करते हैं. पोस्ट ऑफिस की रूरल पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस के तहत कई स्कीमें लॉन्च की गई हैं. इनमें से एक है ग्राम सुरक्षा योजना (Gram Suraksha Yojana). इस स्कीम के लिए आप रोजाना 50 रुपये की बचत करके 35 लाख रुपये तक राशि हासिल कर सकते हैं.ग्राम सुरक्षा योजना स्कीम में कोई भी 19 सा से55 साल की उम्र का व्यक्ति निवेश कर सकता है. पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में न्यूनतम सम एश्योर्ड 10,000 रुपये है और अधिकतम 10 लाख रुपये है. इस स्कीम के तहत प्रीमियम भुगतान करने के लिए कई विकल्प दिए जाते हैं. निवेशक मंथली, तिमाही, छमाही या फिर सालाना आधार पर प्रीमियम का भुगतानकर सकते हैं.इंडिया पोस्ट (India Post) की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनसार, रूरल पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी भारत की ग्रामीण जनता के लिए 1995 में लॉन्च की गई थी.इस स्कीम में निवेश करने वालों को चार साल बाद लोन की सुविधा मिलती है. अगर किसी पॉलिसीधारक को इसे सरेंडर करना है, तो पॉलिसी के शुरू होने की तारीख के तीन साल बाद इसे सरेंडर कर सकता है. इस स्कीम में निवेश पर पांच साल के बाद बोनस भी मिलता है.ग्राम सुरक्षा योजना के बारे में दी गई जानकारी के अनुसार, अगर कोई पात्र व्यक्ति इस स्कीम में हर महीने 1,500 रुपये यानी रोजाना महज 50 रुपये लगाता है तो उसे स्कीम के मैच्योर होने पर 35 लाख रुपये तक का रिटर्न मिल सकता है.योजना के तहत अगर आप 19 साल की उम्र में 10 लाख रुपये की ग्राम सुरक्षा योजना खरीदते हैं, तो 55 साल के लिए आपको हर महीने 1,515 रुपये प्रीमियम भरना होगा. वहीं, 58 साल के लिए 1,463 रुपये और 60 साल के लिए 1,411 रुपये हर महीने जमा करने होंगे.एक निवेशक को 55 साल की अवधि में मैच्योरिटी पर 31,60,000 रुपये, 58 साल की मैच्योरिटी पर 33,40,000 रुपये और 60 साल में 34.60 लाख रुपये मिलेंगे. ग्राम सुरक्षा योजना के अंतर्गत ये रकम व्यक्ति के 80 वर्ष के होने पर उसको सौंप दी जाती है. वहीं अगर व्यक्ति की मृत्यु हो गई है, तो ये राशि व्यक्ति के कानूनी उत्तराधिकारी को मिलती है.
分享到:
上一篇:मेरा प्रेमी-1
下一篇:प्यासी दुल्हन -4
温馨提示:以上内容和图片整理于网络,仅供参考,希望对您有帮助!如有侵权行为请联系删除!
猜你喜欢
- यहाँ भी चुदी और वहाँ भी-1
- August Monthly Horoscope 2022: গ্রহের শুভ প্রভাবে ৬ রাশির জন্য বরদান হয়ে আসছে অগাস্ট
- प्रोड्यूसर्स के साथ सोने को तैयार औरतों से है नाराजगी- रिचा चड्ढा
- थाईलैंड में फंसा शख्स, Sonu Sood ने भेजा टिकट, बोले- हिंदुस्तान तो लाना ही था
- दरवाजे के पीछे का सच
- ब्रसेल्स में फंसे भारतीयों को लेकर विमान दिल्ली पहुंचा, लापता राघवेंद्र का अब तक सुराग नहीं
- अमूल-मदर डेयरी के बाद अब पारले-डाबर की सरकार से गुहार, टाल दें 1 जुलाई से बैन का फैसला
- Bigg Boss 15 Written Updates: राजीव अदातिया बने पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट, हिना खान की जय-करण को नसीहत
- आखिरी मुलाकात