2023-09-24 15:04:24
Best Multibagger Stock 2022: टाटा के इस स्टॉक का धमाल, 8 महीने में ही डबल किया पैसा
पिछले कुछ महीनों के दौरान शेयर बाजार (Share Market) भारी बिकवाली का शिकार रहा है और औसत रिटर्न दे पाने में कामयाब हुआ है. हालांकि इस दौरान भी कई स्टॉक्स ने जबरदस्त परफॉर्म किया है और इन्वेस्टर्स को मल्टीप्लायर रिटर्न (Multiplyer Return) दिया है. टाटा समूह की कंपनी Tata Elxsi का स्टॉक भी इन्हीं में से एक है. हाल ही में एनएसई (NSE) पर लाइफटाइम हाई (Lifetime High) का नया रिकॉर्ड बनाने वाले इस स्टॉक ने महज 8 महीने में इन्वेस्टर्स का पैसा डबल कर दिया है. बीते एक साल की बात करें तो इस दौरान Tata Elxsi स्टॉक ने 3 गुना से भी ज्यादा रिटर्न दिया है.एनएसई पर बीते दिनों इस स्टॉक ने 9,टाटाकेइसस्टॉककाधमालमहीनेमेंहीडबलकियापैसा420 रुपये का नया लाइफटाइम हाई बनाया है. पिछले सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को कारोबार समाप्त होने के बाद यह स्टॉक 8,915 रुपये पर बंद हुआ था. महज आठ महीने पहले यानी 5 अगस्त 2021 को यह स्टॉक 4,264.55 रुपये पर रहा था. इस तरह देखें तो इन 8 महीनों में इस स्टॉक ने 109 फीसदी से ज्यादा की छलांग लगाई है. यानी 8 महीने पहले इस स्टॉक में अगर इन्वेस्ट किया गया होता तो आज वह डबल से भी ज्यादा हो जाता.साल भर के हिसाब से देखें तो रिटर्न और बड़ा हो जाता है. ठीक 1 साल पहले 5 अप्रैल 2021 को बाजार बंद होने के बाद टाटा समूह का यह स्टॉक 2,855.80 रुपये पर रहा था. इस तरह 1 साल में यह स्टॉक 3 गुने से भी ज्यादा 212 फीसदी ऊपर चढ़ा है. इस दौरान ब्रॉडर मार्केट का मेजर इंडेक्स एनएसई निफ्टी महज 20.72 फीसदी ही चढ़ पाया है. साल भर पहले अगर कोई इन्वेस्टर इस स्टॉक में 1 लाख रुपये लगाता, तो आज उसके पास 3.12 लाख रुपये होते.इस स्टॉक की हिस्ट्री देखें तो साफ पता चलता है कि इसका ट्रैक रिकॉर्ड ही मल्टीबैगर रहा है. 13 साल पहले यानी 02 अप्रैल 2009 को इस स्टॉक की वैल्यू 42.48 रुपये थी. अभी यह स्टॉक 13 साल पहले की तुलना में करीब 20,700 फीसदी ऊपर है. यह करीब 208 गुने की तेजी है. अगर तब किसी इन्वेस्टर ने इस स्टॉक में 1 लाख रुपये इन्वेस्ट किए होते, तो आज उसके इन्वेस्टमेंट की वैल्यू 2.08 करोड़ रुपये हो गई होती.इस स्टॉक का शानदार रिकॉर्ड इस तरह से भी देखा जा सकता है. पिछले 1 महीने में इसमें करीब 35 फीसदी की तेजी आई है. सिर्फ इस साल यह अभी करीब 50 फीसदी की तेजी दर्ज कर चुका है और 2022 के सबसे शानदार मल्टीबैगर स्टॉक बनने की राह पर है. पिछले 6 महीने में इसमें 53 फीसदी की तेजी आई है. इसी तरह पिछले 5 साल में Tata Elxsi के स्टॉक ने 1000 फीसदी से ज्यादा की छलांग लगाई है. बीते 10 साल की बात करें तो यह करीब 100 रुपये से 88.50 गुना चढ़ चुका है.