बिग बॉस 15: बिग बॉस हाउस में वाइल्डकार्डकंटेस्टेंट्स राखी सावंत,कंट्रोवर्सीकेबादAbhijeetBichukaleकानयाड्रामाBBहाउसमेंसुसाइडकीकोशिशखानाचाहतेहैंजहर रश्मि देसाई, देवोलीना और अभिजीत बिचुकले के आने से शो पहले से ज्यादा दिलचस्प लगने लगा. ये लोग शो में एंटरटेनमेंट का तड़का लगाने के लिये आये थे. पर किसे पता था कि वाइल्ड कार्ड बन कर आये बिचुकले घरवालों का जीना मुश्किल कर देंगे. अभिजीत बिचुकले रोज कुछ न कुछ ऐसा करते हैं, जिससे बिग बॉस हाउस का माहौल खराब हो जाता है. कल तो उन्होंने हद ही पार कर दी.ये बात पढ़ने में जितनी अजीब लग रही है, उससे कई गुना ज्यादा अजीब शो देखने वालों के लिये थी. देवोलीना से Kiss मांगने पर सभी घरवाले अभिजीत बिचुकले के खिलाफ हो चुके हैं. एक तरह से घर के सभी सदस्यों ने उन्हें बायकॉट करना शुरू कर दिया है. घर में खुद को अकेला पड़ता देख बिचुकले ने जहर खाने की इच्छा जताई.अभिजीत बिचुकले निशांत के पास जाते हैं और कहते हैं कि क्या वॉशरूम में कोई कलर है. वो इसे खाना चाहते हैं, क्योंकि पिछले दो दिन से घर में जो भी हो रहा है. वो उससे तंग आ चुके हैं. निशांत भट्ट बिचुकले की बात सुन कर हैरान हो जाते हैं. निशांत शमिता और रश्मि से भी इस बात का जिक्र करते हैं. बिचुकले की बात सुनने के बाद प्रतीक उनके पास जाते हैं और समझाने की कोशिश करते हैं.टिकट टू फिलाने टास्क के दौरान अभिजीत बिचुकले ने देवोलीना की मदद के बदले उनसे Kiss की मांग कीथी. देवोलीना ने इस मुद्दे को सबके सामने रखा, जिसके बाद बिग बॉस हाउस के अधिकतर लोग बिचुकले के खिलाफ खड़े दिखाई दिये. अजीब बात ये है कि बिचुकले पहले तो घटिया हरकत करते हैं. इसके बाद अपनी गलती भी नहीं मानते.अब अगर कोई उन्हें समझा सकता है, तो वो हैं शो के होस्ट सलमान खान. वीकेंड का वार का प्रोमो सामने आ चुका और सलमान खान बिचकुले की गंदी हरकत पर उनकी जमकर क्लास लगाने वाले हैं.