ऑटो सेक्टर में गहराया संकट, 2 दिन बंद रहेंगे Maruti के मानेसर-गुरुग्राम प्लांट
时间:2023-09-23 11:57:48 出处:কন্যা রাশি阅读(143)
मारुति सुजुकी के मानेसर और गुरुग्राम के प्लांट 7 और 9 सितंबर को बंद रहेंगे. यानी इन दोनों दिन कंपनी में किसी भी तरह का प्रोडक्शन नहीं होगा और कर्मचारियों की छुट्टी रहेगी.मारुति की ओर से यह फैसला ऐसे समय में लिया गया है जब कंपनी की बिक्री में लगातार गिरावट आ रही है. इस वजह से मारुति की ओर से प्रोडक्शन में भी भारी कटौती की गई है. बता दें कि अगस्त महीने में मारुति के कारों की बिक्री 32.7 फीसदी घटकर 1,ऑटोसेक्टरमेंगहरायासंकटदिनबंदरहेंगेMarutiकेमानेसरगुरुग्रामप्लांट06,413 वाहन रह गई है. जबकि पिछले साल इसी महीने में कंपनी की बिक्री 1,58,189 इकाई रही थी. मारुति सुजुकी ने अगस्त में अपने प्रोडक्शन में 33.99 फीसदी की कटौती की है. यह लगातार सातवां महीना है, जब देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी ने अपना उत्पादन घटाया है. मारुति सुजुकी के ताजा आंकड़ों के मुताबिक अगस्त महीने में कंपनी ने 1,11,370 वाहन उत्पादित किए, जबकि पिछले साल की समान अवधि में कंपनी का उत्पादन 1,68,725 वाहन था. पैसेंजर कारों के प्रोडक्शन की बात करें तो अगस्त में 1,10,214 वाहन रहा, जो अगस्त 2018 में 1,66,161 वाहन था. इस प्रकार इसमें 33.67 फीसदी की गिरावट आई है. मारुति के ऑल्टो, न्यू वैगनआर, सेलेरियो, इग्निस, स्विफ्ट, बलेनो और डिजायर सहित मिनी और कॉम्पैक्ट सेगमेंट की कारों के प्रोडक्शन में 34.1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. यूटिलिटी कारों जैसे विटारा ब्रेजा, अर्टिगा और एस-क्रॉस का प्रोडक्शन एक वर्ष पहले के मुकाबले अगस्त में 34.85 फीसदी कम हुआ है. जबकि कॉमर्शियल वाहन सुपर कैरी का उत्पादन भी पिछले साल की तुलना में कम हुआ है. बीते कई महीनों से बिक्री और प्रोडक्शन में सुस्ती की वजह से मारुति सुजुकी ने अस्थायी कर्मचारियों की छंटनी भी है. बीते दिनों कंपनी ने 3000 से अधिक अस्थायी कर्मचारियों की छंटनी की थी.
分享到:
温馨提示:以上内容和图片整理于网络,仅供参考,希望对您有帮助!如有侵权行为请联系删除!
猜你喜欢
- मामी जी की रोज चुदाई
- Mangal Gochar 2022 Impact: মঙ্গল গঠন করছে 'মহাদারিদ্র যোগ', বড়সড় আর্থিক ক্ষতির সম্ভাবনা ৩ রাশির
- जेवर एयरपोर्ट के पास 1.48 करोड़ में बिकी 9 वर्गमीटर की दुकान, यमुना प्राधिकरण को बंपर कमाई
- Amazon से खरीदा 93,000 रुपये का प्रोडक्ट, मिला बिस्किट!
- ममेरी बहन की ननद-1
- Weekly Gold Price: इसी महीने दो साल पहले सोने ने बनाया था रिकॉर्ड, अब फिर पकड़ी रफ्तार
- Remedies For Headache: রোজ মাথা যন্ত্রণায় ছিঁড়ে যায়, ৮ প্রাকৃতিক উপায়ে সমাধান রইল
- आम्रपाली के फ्लैट खरीदारों के लिए खुशखबरी, अधूरे प्रोजेक्ट की नीलामी से पूरे होंगे नए घर
- बुड्ढा-बुढ़िया – 90 pm