当前位置:
जम्मू कश्मीर: महबूबा मुफ्ती हैदरपोरा एनकाउंटर के विरोध में प्रदर्शन, बोलीं- LG मनोज सिन्हा माफी मांगें
时间:2023-09-21 15:27:27 出处:इंडियन प्रीमियर लीग阅读(143)
Hyderpora Encounter: जम्मू कश्मीर में हैदरापोरा एनकाउंटर के बाद लगातार राजनैतिक उबाल जारी है,जम्मूकश्मीरमहबूबामुफ्तीहैदरपोराएनकाउंटरकेविरोधमेंप्रदर्शनबोलींLGमनोजसिन्हामाफीमांगें तमाम पार्टियां इस घटना पर विरोध जता रही हैं. पीडीपी (Jammu and Kashmir Peoples Democratic Party) की नेता महबूबा मुफ्ती इस एनकाउंटर को लेकर पहले भी सवाल उठा चुकी हैं.रविवार को वह अपने पार्टी नेताओं के साथ श्रीनगर में राजभवन के सामने विरोध पर उतरीं. वहीं उन्होंने कहा कि इस मामले में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (LG Manoj Sinha) माफी मांगें. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि आमिर की बॉडी परिजनों को सौंपी जाए. वही इस मामले में ठीक से जांच हो. महबूबा मुफ्ती को हैदरपोरा एनकाउंटर के बाद नजरबंद कर दिया गया था. वैसे इस इस मामले की जांच श्रीनगर के एडिशनल डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट खुर्शीद अहमद शाह (Khurshid Ahmad Shah) कर रहे हैं. जो 15 दिन के अंदर इस मामले से जुड़ी रिपोर्ट सौपेंगे.J&K: PDP chief Mehbooba Mufti and her party workers marched in protest from her residence to Governor's House in Srinagar, over Hyderpora encounter."They'll have to return the bodies & give a compensation. LG will have to apologise. There should be a judicial probe," she says. हैदरपोरा में 15 नवंबर को एनकाउंटर में एक पाकिस्तानी आतंकी और उसकेसाथी को मारा दिया गया था. वहीं अल्ताफ भट और मुदस्सिर गुल नाम के दो और लोगों की भी मौत हुई थी. इस मामले में पुलिस ने बयान दिया था कि अल्ताफ और मुदस्सिर आतंकियों के मददगार थे वहीं उनके परिजनों ने कहा था कि वे निर्दोष थे और आम नागरिक थे. उनके परिजनों ने इस घटना को एनकाउंटर नहीं बल्कि हत्या बताया था. इसके बाद इस मामले को लेकर ये सवाल उठने लगे थे. जब इस मामले में सवाल उठे तो 18 नवम्बर को जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने ट्वीट किया और कहा हैदरपोरा एनकाउंटर मामले में उचित कार्रवाई होगी.
分享到:
下一篇:शराबी
温馨提示:以上内容和图片整理于网络,仅供参考,希望对您有帮助!如有侵权行为请联系删除!
猜你喜欢
- माऊंट आबू में मुम्बई की लड़की
- 3 उपलब्धियां जो चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी आगामी IPL मैचों हासिल कर सकते हैं
- ग्लेन मैक्सवेल ने IPL में अपने परफॉर्मेंस से हैरान कर दिया था क्योंकि वो ऑस्ट्रेलिया की तरह बैटिंग कर रहे थे
- आकाश चोपड़ा ने क्रिकेट को ज्यादा रोमांचक बनाने के लिए दी अहम सलाह
- भूत का डर
- भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के कार्यक्रम का हुआ ऐलान, वनडे, टी20 और टेस्ट मैच खेले जाएंगे
- WTC Final - अगर फाइनल मुकाबला एक हफ्ते के अंदर होता तो फिर इंडियन टीम फेवरिट होती
- सैम करन की धुनाई के बाद महेंद्र सिंह धोनी का बड़ा खुलासा, डेविड वॉर्नर ने भी दी बड़ी प्रतिक्रिया
- अठरह की उम्र में लगा चस्का-1