कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड 'सी' और 'डी' स्किल टेस्ट 2020 का रिजल्ट जारी कर दिया है. एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड 'सी' और 'डी' स्किल टेस्ट 2022 परीक्षा 20 और 21 जून को आयोजित की गई थी. एसएससी स्टेनो ग्रेड 'सी' पोस्ट के लिए कुल 227 और ग्रेड 'डी' के लिए कुल 1982 उम्मीदवारों ने स्किल टेस्ट की परीक्षा पास की है. जो उम्मीदवार स्किल टेस्ट में उपस्थित हुए थे,एसएससीस्टेनोग्रेडCDस्किलटेस्टरिजल्टजारीअगलेराउंडकेलिएहुएपास वे अब एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट (SSC Steno Result 2022) चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड 'सी' स्किल टेस्ट के लिए कुल 3608 उम्मीदवारों ने और ग्रेड 'डी' पद के लिए कुल 13,445 उम्मीदवारों ने क्वालीफाई किया था. स्किल टेस्ट में क्वालीफाई हुए उम्मीदवारों को अब डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा. एसएससी स्टेनोग्राफर डीवी 29 सितंबर से 1 अक्टूबर तक आयोजित किया जाना है. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का शे्ड्यूल आयोग के संबंधित क्षेत्रीय कार्यालयों की वेबसाइटों पर जल्द जारी किया जाएगा. रिजल्ट चेक करने का तरीका नीचे देख सकते हैं.स्टेप 1: सबसे पहले आयोग (एसएससी) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.स्टेप 2: होमपेज पर, रिजल्ट टैब में 'Steno C & D' पर क्लिक करें.स्टेप 3: यहां स्टेनो ग्रेड 'सी' और 'डी' रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.स्टेप 4: एसएससी स्टेनोग्राफर 2020 स्किल टेस्ट रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.स्टेप 5: इसे चेक और डाउनलोड करें व आगे लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रखें.बता दें कि एसएससी स्टेनोग्राफर भर्ती 2020 स्किल टेस्ट में क्वालीफाई और नॉन-क्वालीफाई हुए उम्मीदवारों के एरर परसेंटेज की डिटेल्स 28 सितंबर 2022 को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी. उम्मीदवार अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से 10 अक्टूबर तक अपने मार्क्स चेक कर सकेंगे.