आयुर्वेद के डॉक्टर पर 10 हजार का जुर्माना, कोरोना के इलाज का किया था दावा
时间:2023-09-27 19:42:35 出处:न्यूज टुडे阅读(143)
आयुर्वेद के एक डॉक्टर की ओर से कोरोना के इलाज का दावा करने पर सुप्रीम कोर्ट ने 10,आयुर्वेदकेडॉक्टरपरहजारकाजुर्मानाकोरोनाकेइलाजकाकियाथादावा000 रुपये का जुर्माना लगाया है. हरियाणा के ओमप्रकाश वैद ज्ञानतारा ने सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर कर सुप्रीम कोर्ट से आग्रह किया था कि उन्होंने कोरोना के इलाज की दवा खोज ली है. वैद ने कहा था कि उनकी दवा का इस्तेमाल देश भर के सभी डॉक्टरों, अस्पतालों द्वारा किया जाना चाहिए. आयुर्वेदिक दवा और शल्य चिकित्सा (बीएएमएस) की डिग्री रखने वाले ज्ञानतारा ने अदालत से कहा था कि वह भारत सरकार के सचिव, स्वास्थ्य विभाग को कोविड-19 के इलाज के लिए उनकी दवाओं का उपयोग करने का आदेश दे. इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि कोर्ट का मानना है कि ज्ञानतारा की जनहित याचिका के जरिए रखी गई जानकारी पूरी तरह से ग़लत है. लोगों के बीच यह संदेश जाना जरूरी है कि लोगों को इस तरह की बेतुकी बातें लेकर सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर नहीं करनी चाहिए.इससे पहले गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस एसए बोबडे की अध्यक्षता वाली पीठ ने डॉक्टरों को दिल्ली हाई कोर्ट जाने के लिए कहा था जिन्होंने कोरोना के इलाज में होमियोपैथी दवा शुरू करने की मांग की थी. कोरोना के हल्के मामलों में होमियोपैथी इलाज शुरू करने के लिए दो होमियोपैथी डॉक्टरों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. याचिका में मांग की गई थी कि केंद्र सरकार को इस बारे में आदेश दिया जाए ताकि होमियोपैथी दवा शुरू करने की इजाजत मिले. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि याची को दिल्ली हाई कोर्ट जाना चाहिए.
分享到:
温馨提示:以上内容和图片整理于网络,仅供参考,希望对您有帮助!如有侵权行为请联系删除!
猜你喜欢
- प्रेम अध्याय की शुरुआत-2
- Cricket CWG 2022: कॉमनवेल्थ में आज टीम इंडिया जीती, तो रचेगी इतिहास, सेमीफाइनल में इंग्लैंड से टक्कर
- यूपीः मंदिर परिसर में सेवादार की हत्या
- शेयर बाजार को मूडीज की रेटिंग पसंद, दिनभर सेंसेक्स ने दिखाया दम
- दिल पर जोर नहीं-1
- Anne Frank Story: 11 वर्षीय लड़की की डायरी, जिसने खोल दिए थे यहूदी नरसंहार के राज
- जेवर कांड: मुखबीर के भरोसे पुलिस, पीड़ित परिवार ने दी खुदकुशी की धमकी
- UP: अयोध्या के नगर आयुक्त का तबादला, 8 PCS अफसरों का भी ट्रांसफर
- मेरे मामा का घर-2